Home

8 मार्च को विधान सभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाएं शिक्षक : कुशवाहा

पुरानी पेंशन लागू करने समेत 35 मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया

हाजीपुर(वैशाली)प्रदेश कमेटी के आह्वान पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा वैशाली ने महा संघ गोप गुट भवन के परिसर में एक दिवसीय धरना के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री को जिला डीएम वैशाली के माध्यम से शिक्षकों के समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए एक मांग पत्र का संलेख समर्पित किया।

मांग पत्र में नियोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने, सभी शिक्षकों को केंद्रीय शिक्षकों की भांति वेतनमान,सभी शिक्षकों को अप्रैल 2021 से 15% वेतन वृद्धि निर्धारण कर अविलंब वेतन भुगतान करने ,इंटेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त करने,12 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में पदोन्नति देने, बेसिक ग्रेड के स्नातक योग्यताधारी शिक्षक जो 8 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके हैं उन्हें स्नातक ग्रेड में पदोन्नति करने, शारीरिक शिक्षकों को भी पदोन्नति का लाभ देने, अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर लगी रोक को हटाने, प्रशिक्षण से वंचित रहने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने, हड़ताल अवधि के प्रारंभिक,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का तुरंत वेतन भुगतान करने, शिक्षकों को सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने,नियुक्ति नियमावली 2020 के कंडिका 15 के आलोक में महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने एवं पुरुष शिक्षकों को भी पारस्परिक स्थानांतरण के बदले अंतर जिला स्थानांतरण का लाभ देने।

सेवाकाल में मृत शिक्षकों के आश्रितों को इ.पी.एफ. फंड से आर्थिक लाभ सुनिश्चित करने, यू.टी.आई. पेंशन स्कीम में जमा राशि शिक्षकों को शत-प्रतिशत दिलाने, एरियर एवं अंतर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में शिक्षकों को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने,नवगठित नगर निगम एवं नगर परिषद के परिसीमा के चारों ओर 8 किलोमीटर की दूरी में अवस्थित विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को 8% शहरी आवास भत्ता लागू करने, आंदोलन के दौरान शिक्षकों पर दर्ज सभी प्रकार के मुकदमे वापस लेने सहित 35 मांगो का मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने बिहार सरकार से अविलंब पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों की कई समस्याएं पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण पैदा हुई है बहुत सारी समस्याएं हैं जिन को पूरा करने के लिए बिहार सरकार को इच्छाशक्ति की जरूरत है।उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी मांग पूरी नहीं हुई तो 8 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उत्पलकांत ने सरकार से सभी मांगों को मानने का मांग किया है।उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांग नहीं मानेगी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने सरकार से अविलंब सभी मांगों को पूरा करने का मांग किया है अन्यथा आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्पल कांत एवं संचालन जिला सचिव पंकज कुशवाहा व अवधेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ और समन्वय समिति के संयोजक श्री राजेंद्र राय एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव श्रवण पासवान ने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष अभय कुमार राणा, मोहम्मद खुर्शीद,जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार,संयुक्त सचिव आनंद मोहन,वकील राय प्रखंड अध्यक्ष राजापाकर,मोहम्मद अकबर अली प्रखंड अध्यक्ष जन्दाहा,योगेंद्र राय प्रखंड अध्यक्ष हाजीपुर,मोहम्मद शाहनवाज अता(मीडिया प्रभारी),निशांत कुमार,सत्येंद्र कुमार,राजेश कुमार,मनोज कुमार विमल,विश्वजीत कुमार,मुन्ना रजक,अंबुज कुमार,मनोज कुमार,नरेश पासवान,रंजीत कुमार रंजन,चंद्रशेखर प्रसाद,राजू कुमार,रेखा कुमारी,मंजेश कुमार,अमित कुमार,रूपेश कुमार,मोहम्मद मजहर हुसैन,जगदीश ठाकुर,दिलीप पासवान,मोहम्मद इफ्तेखार अहमद,पप्पू कुमार,संजय कुमार दास,रवि कुमार,अजीत कुमार,अर्चना कुमारी,प्रियंका कुमारी,पप्पू कुमार,प्रवीण कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

4 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

7 days ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago