महाराजगंज(सीवान)सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी समरेंद्र बहादुर सिंह का स्वागत महराजगंज प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी में हुआ। शिक्षक नेता अंशु पांडे एवं टीपू के नेतृत्व में प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने समरेंद्र बहादुर सिंह का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद शिक्षकों के समस्या समाधान हेतु बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सारण स्नातक चुनाव में जाति धर्म, वर्ग आदि से ऊपर उठकर बुद्धिजीवियों को एकजुटता का परिचय देना होगा।
तब जाकर एक मेहनतदार, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठा की के जीत होगी। उन्होंने कहा कि 36 वर्ष एवं 6 वर्ष में केवल परिवार का कार्य हुआ। मतदातओं का कोई भी कार्य नही हुआ। इस बार हमें आप मौका दे । सड़क से सदन तक में शिक्षको एवं स्नातक पास मतदताओ का मुदा के लिये संघर्ष करूँगा। मेरा जन्म आंदोलन के कोख से हुआ है। बैठक में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समरेंद्र बहादुर को कैंडिडेट बनाने का ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि सारण स्नातक निर्वाचन में इस बार अत्यधिक से अत्यधिक मतदाता बनाना है और बनाना है। कार्यक्रम में शिक्षक नेता अंशु पांडेय, संजय पासवान, अनिल यादव, संजय राय, सचिदानंद राम,परवीन कुमार, राजकुमार, हरेंद्र प्रसाद, रातनेस्वर सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मुना कुमार आदि मौजूद थे।
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
Leave a Comment