जौनपुर, (यूपी) गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। लेकिन अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके इस बलिदान को याद रखें और समाज के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास करें। उक्त बातें लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने शहीदों के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने संस्था प्रमुख डॉ.अंजू सिंह के द्वारा शहीदों के सम्मान में चलाये जा रहे रक्तदान अभियान एवं अन्य सामाजिक कार्यों की सराहना की है। शिविर का शुभारंभ जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, कीर्ति चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह एवं सीएमएस केके राय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि स्वरूप इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि संस्था को समाज सेवा से जुड़कर कार्य करते हुए 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं और 25वाँ सिल्वर जुबली वर्ष चल रहा है। जौनपुर जिले की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ द्वारा जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 35 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 20 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से चंदन तिवारी, प्रवीण कुमार सिंह, सोनम सिंह, आकांक्षा सिंह, मंजू यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, सत्यम, निलेश यादव, गौरव पांडे, सूरज कुमार आदि रहे। इस अवसर पर ब्लड बैंक के डॉ. प्रतीक सिंह, एच.के कुशवाहा, शालिनी मौर्य, साकेत प्रधान सहित सभी स्टाफ एवं संस्था की तरफ से नेहा सिंह, सद्दाम, तौकीर, मंजू, सौम्या सिंह, सत्यजीत आदि उपस्थित रहे। अंत में संस्था के द्वारा सभी रक्तदानियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
मोतिहारी:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115 वें स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शहर…
पटना:एसोसिएशन फॉर सोशल हारमोनी एंड आर्ट के तत्वावधान में 10 दिवसीय निःशुल्क अभिनय कार्यशाला का…
सीवान:जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के बाला गांव में एक महिला का शव शनिवार की…
छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…
Leave a Comment