भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव से हत्या के मामले में आरोपित करीब चार वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे धर्मेंद्र राय को गुप्त सूचना के आधार पर गांव के ही एक घर से शनिवार की मध्य रात्रि के बाद चिन्हित घर की भारी पुलिस बल के साथ नाकेबंदी कर गिरफ्तारी की। जिसमें दोनों तरफ से गोली चलने की बात कही जा रही है। इसमें धर्मेंद्र राय के पैर में पुलिस की गोली लग गई । घायलावस्था में पुलिस उसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु सीएचसी भगवानपुर हाट लाई । जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया है । थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि 30 जनवरी 2021 में ग्राम मूंदीपुर के एक कपड़ा व्यवसाई युवक मोहमद अलाउद्दीन के पुत्र साहेब हुसैन की हत्या मैरी मकसूसपुर गांव के समीप चंवर से होकर गुजरने वाली सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसमें मतनपुरा निवासी धर्मेंद्र राय आरोपित था और उसी समय से फरार चल रहा था । थानाध्यक्ष ने बताया कि जब पुलिस उसके ठिकाने पर छापेमारी की तो उसके ओर से पुलिस को लक्ष्य के गोली चलाई गई । जबाव में पुलिस भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई।जिससे गोली उसके दाएं पैर में लग गई और वह घायल हो गया ।
परिजन पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का लगा रहे आरोप
पुलिस के गोली से घायल हत्यारोपी धर्मेंद्र राय की छोटी बहननिशा कुमारी ने बताया कि पुलिस फर्जी मुठभेड़ दिखा रही है।उसने कहा कि पुलिस उसके भाई को पड़ोसी दीनानाथ पांडेय के घर से रात्रि 1बजकर 55 मिनट पर सोए हालत से जगाकर गिरफ्तार कर चार गाड़ियों के साथ मुंह बांध कर ले गई और लगभग डेढ़ किलो मीटर दूर ले जाकर सुनसान जगह पर हत्या के नीयत से गोली मार दी। उसके पिता दिव्यांग पिता मदन यादव ने कहा कि पुलिस मेरे बेटा के साथ अन्याय की है । उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा फरार मुजरिम है तो किस कानून में लिखा है पुलिस मुजरिम को गोली मार दे। उसकी माँ भगजोगनी देवी ने कहा कि उसके बेटे पर गोली चलाने का झूठा आरोप लगा रही है। पुलिस ने अस्पताल में उसे उसके घायल बेटे से मिलने नहीं दिया।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment