बसंतपुर के खोडीपाकड़ नहर पर से एक युवक का शव बरामद, युवक की गला रेत हत्या
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मालमलिया गांव एक युवक का अधजला शव बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोडीपाकड़ नहर से बरामद हुआ है।युवक का शव नहर के बांध के पास से मिला है।शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।उसके बाद पेट्रोल डाल कर उसके शव को जलाया गया है।मृतक पीयूष कुमार चार दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश से तीन दो बाद अपने घर लौटा था।इसी बीच उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकर नहर के पास की है।मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया के स्व रवींद्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि पीयूष कुमार हिमाचल प्रदेश में रहकर नौकरी करता था।सोमवार को में दोस्त के बुलाने पर गया था।
इसके बाद परिजनों काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।इसी बीच परिजनों को उसके शव मिलने की सूचना मिली।जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया।परिजनों ने आशंका जताई है कि पहले युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।उसके बाद पेट्रोल डाल कर उसके शव को जलाया गया है।सूचना मिलते ही बसंतपुर और भगवानपुर हाट थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गई।सूचना मिलते ही एसपी मनोज तिवारी, एसडीपीओ महाराजगंज अनीता सिंहा,एसडीपीओ अमन समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं।
पुलिस चार दोस्तों हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत युवक के चार दोस्तों को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ। पुलिस पूछताछ में दोस्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस संबंध में एसपी सीवान मनोज कुमार तिवारी ने बताया की मामले का जल्द ही मीडिया को खुलासा करते बता दिया जाएगा।