मुख्य सचिव ने 10 विभागों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की
सिवान:मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई। सिवान के जिला पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। उनके साथ समीक्षा के लिए निर्धारित विभागों के कार्यालय प्रधान भी एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने भवन निर्माण, उद्योग, ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, पर्यटन और योजना एवं विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभागों के प्रधान सचिव और सचिवों ने एजेंडा के अनुसार पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। जिलों में किए गए कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर रैंकिंग भी जारी की गई।

मुख्य सचिव ने विभागवार एजेंडा के अनुसार कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। कार्यों में तेजी लाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। यह बैठक हर महीने के तीसरे मंगलवार को आयोजित की जाती है।