मैट्रिक परीक्षा में भगवानपुर के बच्चों ने लहराया परचम
भगवानपुर हाट(सीवान)मैट्रिक परीक्षा में भगवानपुर हाट प्रखंड के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कई स्कूलों के बच्चों ने अच्छे अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इंद्र सिंह उच्च विद्यालय के प्रियांशु कुमार श्रीवास्तव ने 462 अंक प्राप्त किए। नेहा कुमारी को 447, लाडली खातून को 441, भगत राम को 415, जूही कुमारी को 318 और नंदनी कुमारी को 401 अंक मिले।उच्च विद्यालय महामदा के अमर कुमार राम ने 460 अंक हासिल किए।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंडित के रामपुर की अंकिता कुमारी को 459, प्रति कुमारी को 359 और अंजली कुमारी को 350 अंक मिले।

एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर की अंशु कुमारी ने 454, सुनिधि कुमारी ने 445, अमृता राज ने 440, अंकित कुमार ने 425, आदित्य कुमार ने 414, जोया कादरी ने 411, प्रिंस कुमार ने 407, रंजन कुमार ने 389 और आर्यन कुमार ने 387 अंक प्राप्त किए।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिलासपुर की सावित्री कुमारी को 409 अंक मिले। उत्क्रमित उच्च विद्यालय जुआफार के अभिषेक कुमार ने 432 अंक प्राप्त किए।
यदु साह बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की निशा कुमारी को 447, अर्पण को 394, मुस्कान कुमारी को 392, खुशी कुमारी को 371, रितु को 361 और आफरीन खातून को 350 अंक मिले।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीखमपुर की कोमल कुमारी ने 450, इशरत जहां ने 449, रविराज ने 419 और नीरज राम ने 412 अंक प्राप्त किए। छात्रों की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

