Homeदेशबिहार

नगर पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों का निपटारा 75 दिनों में करने का लक्ष्य दिया

दरभंगा(बिहार)नगर पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना में अनुसंधान मीटिंग की। इसमें थानाध्यक्ष और अन्य अनुसंधानकर्ता शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन और अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार था। लंबित मामलों को 75 दिनों में निपटाने का लक्ष्य तय किया गया। पुलिस अधिकारियों और अनुसंधानकर्ताओं को इसी समय सीमा में जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंट और कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लंबित मामलों में सभी बिंदुओं पर जल्द कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी से कर्तव्य निभाने और आम लोगों को पुलिसिंग का पूरा लाभ देने की हिदायत दी। थाने में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। शहरी इलाकों में नियमित गश्त करने का भी निर्देश दिया।

मीटिंग के बाद दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोजल, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी और अपराध अनुसंधान पंजी की बारीकी से जांच की गई। नगर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।