15 मई तक सभी कर्मियों का डाटाबेस होगा तैयार
छपरा:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के पत्रांक 1185 दिनांक 29 मार्च 2025 के निर्देश पर सभी जिलों में कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने पत्रांक 554 दिनांक 9 अप्रैल 2025 को सभी विभागीय पदाधिकारियों और कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी किया है।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 24 के तहत यह कार्य किया जा रहा है। इसमें पीठासीन पदाधिकारी और मतदान कर्मियों की नियुक्ति होती है। सभी विभागों के प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में देनी है। साथ ही यह प्रमाण-पत्र भी देना है कि सूची में सभी कर्मियों के नाम शामिल हैं और कोई भी छूटा नहीं है।

शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों और विद्यालयों की सूची कार्यालयवार और कर्मीवार अलग-अलग भेजने का निर्देश दिया गया है। सभी विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है।

जिन कर्मियों का वेतन कोषागार से होता है, उनके आंकड़ों का मिलान भी किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कर्मियों की सूची का संग्रहण जिला स्थापना शाखा से कराने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को 15 मई 2025 तक सभी डाटाबेस की ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आयोग के निर्देशानुसार बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन या बेल्ट्रॉन से नियुक्त अनुबंध कर्मियों का भी डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इन कंट्रैक्चुअल कर्मियों से निर्वाचन में किस प्रकार की सेवा ली जाएगी, यह आयोग के निर्णय पर निर्भर करेगा।

