हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा बाजार स्थित प्रसिद्ध पटना सर्जिकल नर्सिंग होम के मालिक और बेहतरीन चिकित्सक डॉक्टर विशेश्वर प्रसाद साह उर्फ बिशु डॉक्टर का मंगलवार की देर रात उनके ही नर्सिंग होम में निधन हो गया।सुबह-सुबह यह खबर बाजार समेत पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी।
जिसे जहां पता चला वह वहीं गमजदा हो गया।इनके आखरी दीदार के लिए हजारों की संख्या में लोग पटना सर्जिकल नर्सिंग होम पुरानी बाजार जंदाहा में उमड़ पड़े।इनका पुश्तैनी घर महनार प्रखंड के भरहो जलालपुर गांव में है। जहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया वहां भी अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।इनके परिवार में एक बेटा डॉक्टर अमरेश कुमार,तीन बेटियां और एक पत्नी है जिसे रोता बिलखता छोड़कर चले गए।यह बहुत कम पैसे में सभी का इलाज करते थे और सभी के साथ अच्छे संबंध रखते थे।इनके जाने से क्षेत्र ने एक बेहतरीन चिकित्सक खो दिया जिसका दुःख हमेशा रहेगा।
यहां बताते चलें कि डॉक्टर विशेश्वर प्रसाद के करीबी दोस्तों में से एक होम्योपैथी के प्रसिद्ध डॉक्टर हरदेव पंडित का भी कुछ दिन पहले निधन हो गया था।हो सकता है वह इसे सहन न कर पाए।इनके करीबी दोस्त डॉक्टर एस.अहमद का भी मंगलवार की शाम निधन हो गया जिसकी खबर ने शायद उन्हें झकझोर कर रख दिया हो।परिजनों के अनुसार मंगलवार की देर रात उन्हें सीने में दर्द हुआ और उनकी मृत्यु हो गई।उनका अंतिम संस्कार महनार के हसनपुर घाट पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया गया।इनके निधन पर डॉ. बी झा बिंदु, डॉक्टर नागेन्द्र प्रसाद, डॉक्टर वीर बहादुर सिंह,पूर्व प्रमुख प्रेम शंकर पासवान,जद-यू दलित प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष राम नाथ रमण,हाई स्कूल सुक्की पातेपुर के शिक्षक आस मोहम्मद,महम्मदपुर पंचायत के पूर्व सरपंच मोहम्मद मुस्लिम,शिक्षक मोहम्मद हैदर,पत्रकार मोहम्मद शाह नवाज अता,मोहम्मद आसिफ अता,मोहम्मद तनवीर समी,गणेश कुमार निराला,मोहम्मद तस्लीम,राजेश कुमार,राहुल कुमार सिंह,अमित कुमार,सुरज कुमार जयकर,मोहम्मद युनूस,कृपा नंद,जय नेंद्र कुमार,दिनेश कुमार,जया कामरान,मुकेश चौधरी,जय शंकर पुशान,सुनील कुमार आदि समेत राजनीतिक,सामाजिक लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के लिए धैर्य की प्रार्थना की है।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment