Categories: Home

जिलाधिकारी ने लगवाया कोरोना का टीका, दिया टीका के शतप्रतिशत सुरक्षित होने का संदेश

प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये चिह्नित 9364 में से 8083 लोगों का हुआ टीकाकरण
टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर डीएम ने स्वास्थ्य व आईसीडीएस कर्मियों को दी बधाई


अररिया(बिहार)जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सदर अस्पताल में शनिवार को कोरोना का टीका लगवाया।निर्धारित प्रक्रिया के तहत टीका लगाने के आधा घंटे बाद तक जिलाधिकारी मेडिकल टीम के सतत निगरानी में रहे। सत्र स्थल से बाहर आने पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में कोरोना का टीका लगाने पर अपनी खुशी जाहिर की।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है।इसे लेकर किसी तरह के भय व संशय की कोई बात नहीं। उन्होंने उत्साहित व निर्भीक होकर लोगों से टीका लगाने की अपील की।उन्होंने प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिये जिला स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस के अधिकारी व कर्मियों की सराहना की।इस दौरान सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार, डॉ डीएमपी साह, डॉ राजेश कुमार, डीपीएम रेहान असरफ, यूएनडीपी के वीसीसीएम शकील आजम, डब्ल्यूएचओ के एसएमसी मो मुस्ताक, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

टीका को लेकर किसी तरह का भय व संशय बेकार:
जिलाधिकारी ने कहा कि टीका लगाने के बाद उन्हें खुशी के साथ-साथ गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कोरोना के टीका को पूरी तरह सुरक्षित बताया।मीडिया कर्मियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर वे अपने माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें।ताकि समय आने पर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा सके।डीएम ने कहा कि टीका को लेकर किसी तरह का भय व संशय बेकार है।उन्होंने कहा कि बीते तीन चार दिनों से टीकाकरण के मामले में जिले का प्रदर्शन पांचवें व छठे स्थान पर रहा है।इसके लिये स्वास्थ्य व आईसीडीएस के अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं।
प्रथम चरण में चिह्नित 86 प्रतिशत लोगों का हुआ टीकाकरण:
डीपीएम रेहान असरफ ने कहा कि टीकाकरण का पहला चरण जिले में बेहद सफल रहा है।प्रथम चरण में पंजीकृत 9364 लोगों में शुक्रवार की शाम तक कुल 8083 लोगों को टीकाकृत किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।उन्होंने कहा कि शेष लोगों का कुछ एक दिनों में टीकाकरण का कार्य संपन्न हो जायेगा।डीपीएम ने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण में एसएसबी, बीएसएफ, पुलिस, राजस्व कर्मी, नगर परिषद के कर्मियों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।दूसरे चरण में कुल 2956 लोगों को टीकाकृत किये जाने के लक्ष्य है।डीपीएम ने कहा कि प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य व आईसीडीएस के कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने आगे विभागीय आदेश के अनुरूप शेष अन्य लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया लगातार जारी रहने की बात कही।
सात प्रखंडों में 90 प्रतिशत लोगों को लगाया गया टीका:
जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये चिह्नित 9364 में से 8083 लोगों को टीका लगाने का कार्य संपन्न हो चुका है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के 3900 में से 3678, आईसीडीएस के चिह्नित 4718 में से 4111 व निजी चिकित्सा संस्थानों के चिह्नित 746 लोगों में से 294 लोगों को टीका लगाया गया। इसके अलावा सिकटी में 99 प्रतिशत, जोकीहाट प्रखंड में 97 प्रतिशत, कुर्साकांटा प्रखंड में 97 प्रतिशत, पीएचसी अररिया में 92 प्रतिशत, भरगामा प्रखंड में 91 प्रतिशत, रानीगंज में 90 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य संपन्न होने की बात रिपोर्ट में कही गयी है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

हथियार के बल पर अपराधियों आभूषण की दुकान में 20 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…

1 hour ago

नाबालिग के हत्या के जुर्म में एक झोलाछाप डॉक्टर को भेजा गया जेल

बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…

2 days ago

हिंदी भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार मनोज भावुक को भागवत विद्यापीठ में किया गया सम्मानित

सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…

2 days ago

किसना ने छपरा में अपना एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…

5 days ago

गेहूं के बीज के लिए ई किसान भवन में उमड़ा किसानों का सैलाब,गेहूं के साथ मक्का का बीज लेना जरुरी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…

5 days ago

महिला से 50 हजार छीन बदमाश फरार,पुलिस बंधन बैंक प्रबंधक से पूछताछ,सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…

5 days ago