Homeदेशबिहारविविध

जिलाधिकारी ने पंचायत भवन और खेल मैदान निर्माण की समीक्षा

मोतिहारी(बिहार)जिलाधिकारी सौरभ अग्रवाल ने कार्यालय में उप विकास आयुक्त के साथ ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन निर्माण विभाग, एलएईओ और मुखिया द्वारा कराया जा रहा है। 52 पंचायत सरकार भवन ऐसे हैं, जिनका निर्माण ग्राम पंचायत के मुखिया करवा रहे हैं। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इन सभी भवनों को इस माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है।

भवन निर्माण विभाग भी पंचायत सरकार भवन बना रहा है। जहां जमीन विवाद है, वहां जिला पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को अंचल और थाना के सहयोग से विवाद सुलझाने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी को इस कार्य की निगरानी करने को कहा गया है। एलएईओ द्वारा बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवनों में 10 स्थानों पर भूमि अतिक्रमण की समस्या है। संबंधित अंचल अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कार्य में तेजी आई है। अब तक 40 खेल मैदान पूरे हो चुके हैं। जिले में कुल 415 खेल मैदान बनने हैं। 66 खेल मैदान ऐसे हैं, जहां अंचलाधिकारी स्तर से भूमि संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र अब तक नहीं मिला है। इन्हें एक सप्ताह के भीतर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है। पंचायत स्तर पर बन रहे खेल मैदानों को 5 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना की समीक्षा में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण के 90% से अधिक सोलर लाइट लगाई जा चुकी हैं। कुल 27,490 सोलर लाइट के लक्ष्य में से 25,280 का इंस्टॉलेशन हो चुका है। तीसरे चरण में 15,790 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए चार एजेंसियों को कार्यादेश जारी किया गया है, लेकिन अब तक एजेंसियों ने सामग्री नहीं भेजी है। निर्देश दिया गया कि सोलर लाइट से संबंधित वेयरहाउस चिन्हित किए जाएं, जहां कार्यकारी एजेंसियां अपना सामान रखेंगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राम जन्म पासवान, डीआरडीए निदेशक जयराम चौरसिया, डॉक्टर कुंदन कुमार और ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।