Homeदेशधर्मबिहार

छपरा शहर के दहियावा ब्राह्मण टोली में निर्माण होता है 18 भुजाओं वाली दुर्गा मां का स्वरूप

सारण(बिहार)प्रमंडल अंतर्गत छपरा शहर के दहियावा ब्राह्मण टोली में भव्य 18 भुजाओं वाली दुर्गा मां की स्वरूप का पूजन किया जाता हैं।वहीं स्थानीय पूजा समिति के सदस्य गुलशन कुमार ने बताया कि मेरे दादा जी के द्वारा 1975 से पूजा का आयोजन हो रहा है।ऐसी मान्यता है कि यहां माता का चरण चिन्ह प्रकट हुआ था तब से यहां पर जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है।

मां के आशीर्वाद से सभी के इच्छाएं पूरा होता है सच तो यह है कि हर वर्ष नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले माता को पीतल का कलश भेंट करते हैं।यहां मां के स्वरूप सजावट के लिए उपयोग में आने वाली अधिकतर कलाकृतियां और मुकुट को गुलशन के पिताजी प्रभात कुमार खुद अपने हाथों से निर्माण करते हैं जो क्षेत्र के जाने-माने चर्चित प्रसिद्ध कलाकार हैं।