The framework of agricultural development was discussed in the tenth meeting of the Scientific Advisory Committee
भगवानपुर हाट (सीवान) प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में शुक्रवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक का उद्घाटन राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के प्रसार शिक्षा के निदेशक डॉ. एम एस कुंडू, सारण के संयुक्त कृषि निदेशक विजयेन्द्र चौधरी व केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने बीते एक वर्ष में किए गए कार्यों का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए केवीके के उपलब्धियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। जिसमे बीते एक वर्ष में रवि, खरीफ, दलहन, तेलहन, राजमा व साग-सब्जियों के किए गए प्रत्यक्षण को प्रदर्शित किया। उन्होंने कृषक गोष्ठी, प्रक्षेत्र दिवस, कार्यशाला, मोबाइल द्वारा किसानों को दिए सलाह, स्वच्छता अभियान, जल-जीवन-हरियाली आदि को लेकर चलाए गए अभियान व किये गये कार्यों का प्रतिवेदन को एक एक करके पटल पर रखा।
उन्होंने किए गए कार्यों से हुई उपलब्धियों की जानकारी दी। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए केवीके के कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुई उन्होंने कैम्पस में मिट्टी भराई, मृदा वैज्ञानिक व लैब टेक्नीशियन की मांग की। मशीनों को रखने के लिए शेड बनाने, भवनों की मरम्मति के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावे कई अन्य आवश्यक मांगें रखीं। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में उन्नत प्रदर्शन के लिए सुझाव व प्रस्ताव मांगा। केवीके के अध्यक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुएश्री कुंडू ने कहा कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए मनरेगा,भेटनरी,आत्मा,नवार्ड के सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केवीके हीं एक ऐसी संस्था है, जो बैठक कर बेहतर कार्यों के लिए किसानों से सलाह लेकर कार्यक्रम तैरता करती है।
इस मौके पर केवीके हेड द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में केवीके एक अहम कड़ी है।इसके वैज्ञानिकों ने अच्छे बीज का उत्पादन किया है। जबतक पृथ्वी है तबतक भोजन प्रथम आवश्यकता है।इसलिए खेती नहीं छोड़ी जाएगी।किसानों को वैज्ञानिक खेती की जानकारी पर जोड़ देना होगा। इसे लेकर उन्होंने आवश्यक सुझाव दिए।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक राव, आत्मा के सहायक निदेशक के के चौधरी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मोहम्मद अफताबउद्दीन ,कॉपरेटिव बैंक सीवान के सहायक प्रबंधक हरेराम प्रसाद,एलडीएम नरेन्द्र कुमार,डीपीएम राकेश कुमार नीरज,दुग्ध सितक केंद्र सीवान विकास कुमार,वरीय वैज्ञानिक डॉ. आर के मंडल, डॉ. एस के मंडल,डॉ. वरुण , बीएओ विनय कुमार, जीविका के बीपीएम ईश्वरचन्द्र कुशवाहा, बीपीआरओ अवनीश कुमार, कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री, प्रगतिशील किसान शिवप्रसाद सहनी, अशोक सिंह, बेबी कुमारी थे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment