बिहार(पटना)सूबे के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक निजी बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई है। मृतक गार्ड के पॉकेट से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। घटना जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया चौधरी टोला की है।मृतक गार्ड की पहचान देवरिया चौधरी टोला गांव के पप्पू चौधरी के रूप में हुई है जो मुजफ्फरपुर शहर के एचडीएफसी बैंक में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। खबरों में बताया जा रहा है कि ड्यूटी खत्म होने के बाद पप्पू चौधरी अपने घर देवरिया चौधरी टोला जाने के लिए निकला था और बीच रास्ते में ही उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले के छानबीन में जुट गई है। सुसाइड नोट में पप्पू चौधरी ने लिखा है कि, हम अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं.. किसी को नहीं फंसाया जाए, इसमें किसी की गलती नहीं है’।फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि पप्पू चौधरी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। पूरे मामले में सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक का सुरक्षाकर्मी अपने ही बंदूक से सुसाइड किया है उसके पॉकेट से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसड़ गया है।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment