बिहार(पटना)लगातार बढ़ती गर्मी की तापमान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंता जताई है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रहा है। जिसके कारण बहुत तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और प्रशासनिक स्तर पर तपती गर्मी से बचाव को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं।
उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ साथ गर्मी और लू के कारण बीमार होने वाले लोगों के इलाज के लिए भी अस्पतालो में व्यवस्था किए गए हैं।कारण कि बिहार प्रचंड गर्मी की चपेट में है। बिहार के ज्यादातर इलाके में इस समय प्रचंड गर्मी और हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है और इसे लेकर सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है।प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है।उल्टी दस्त के मरीज जहां एक तरफ बढ़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में भी इजाफा देखा जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों को तैनात रहने और जरूरी दवाइयां उपलब्ध रखने की हिदायत दी गई है।जबकि, आपदा प्रबंधन की ओर से राज्य के लोगों से अपील की गई है कि दोपहर के वक्त घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। इसके साथ ही साथ पक्षियों को प्रचंड गर्मी से बचाने एवं उनकी प्यास बुझाने के लिए भी आपदा प्रबंधन विभाग ने एक कार्यक्रम शुरू की है। इसके तहत घरों एवं कार्यालयो के छतों पर मिट्टी के बर्तन में पानी की व्यवस्था की जाएगी।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment