बिहार(पटना)लगातार बढ़ती गर्मी की तापमान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंता जताई है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रहा है। जिसके कारण बहुत तरह की बीमारियों का खतरा बना हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और प्रशासनिक स्तर पर तपती गर्मी से बचाव को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं।
उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ साथ गर्मी और लू के कारण बीमार होने वाले लोगों के इलाज के लिए भी अस्पतालो में व्यवस्था किए गए हैं।कारण कि बिहार प्रचंड गर्मी की चपेट में है। बिहार के ज्यादातर इलाके में इस समय प्रचंड गर्मी और हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है और इसे लेकर सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है।प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है।उल्टी दस्त के मरीज जहां एक तरफ बढ़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में भी इजाफा देखा जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों को तैनात रहने और जरूरी दवाइयां उपलब्ध रखने की हिदायत दी गई है।जबकि, आपदा प्रबंधन की ओर से राज्य के लोगों से अपील की गई है कि दोपहर के वक्त घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। इसके साथ ही साथ पक्षियों को प्रचंड गर्मी से बचाने एवं उनकी प्यास बुझाने के लिए भी आपदा प्रबंधन विभाग ने एक कार्यक्रम शुरू की है। इसके तहत घरों एवं कार्यालयो के छतों पर मिट्टी के बर्तन में पानी की व्यवस्था की जाएगी।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment