महाराजगंज विधान सभा चुनाव को लेकर बाहरी और स्थानीय का मुद्दा गर्माया
भगवानपुर हाट(सीवान)विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी में बाहरी और स्थानीय का मुद्दा गरमा गया है।इसको लेकर राजद कार्यकर्ता स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर संगठित हो रहे है।

इसको लेकर मंगलवार को जिला पार्षद सह राजद के युवा नेता सुशील कुमार डब्लू के अध्यक्षता में सोंधानी गांव में बैठक की।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के तरफ से बाहरी प्रत्याशी थोपने पर विरोध करने तथा स्थानीय प्रत्याशी का समर्थन करने को लेकर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा जब से बाहरी प्रत्याशी विधायक हुए है यहां की जनता ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने ने कहा कि यदि महागठबंधन के तरफ इस बार भी शीर्ष नेतृत्व बाहरी प्रत्याशी थोपने का काम करता है तो उसका मजबूती के साथ विरोध किया जाएगा।

बैठक में शिवजी राय,अशोक शर्मा,विक्की यादव,विजय गुप्ता,बबलू यादव,मनीष यादव,सरोज यादव,रामेश्वर राय, राजकिशोर यादव,लखन मांझी,बदन राय,मणिभूषण कुमार,दीनानाथ शर्मा,संतोष यादव सहित अन्य शामिल रहे।

