Home

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का संयुक्त दौरा मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए होगा ऐतिहासिक: सुधांशु रंजन

छपरा: जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप स्थानीय राजद नेता सुधांशु रंजन के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मांझी विधानसभा क्षेत्र के बेलदारी गांव के समीप जोरदार तरीके से स्वागत किया जाएगा। साथ ही बेलदारी से लेकर श्यामचक तक सैकड़ों स्थलों पर तोरणद्वार बनाएं जाएंगे। जबकि बैनर और पोस्टर से पूरी तरह रंग दिया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संयुक्त दौरा मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाला है। क्योंकि यह केवल एक राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि जनता की आकांक्षाओं को नई दिशा देने वाला कार्यक्रम होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में किसी भी प्रकार से कोई कोई कमी नहीं छोड़ना है। उन्होंने कहा कि मांझी क्षेत्र के विकास, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की समस्याओं को उजागर करने का यह बेहतरीन अवसर है। हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि वोटो की चोरी से सावधान रहने की जरूरत है। लेकिन हमलोग और हमारी पार्टी वोटों की चोरी नहीं होने देगा। क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने हमें अधिकार दिया है। लेकिन मोदी- अडानी मिलकर उन्हें छीनना चाहते हैं। यह सरकार गरीब के लिए नहीं, बल्कि अदानी- अंबानी के लिए काम कर रही है।

बैठक के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर अपना भड़ास निकाला। वहीं वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से जनता परेशान है, लेकिन सरकार समाधान करने में विफल रही है। कांग्रेस महासचिव सह सांसद राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का यह दौरा इन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएगा और जनता को विकल्प देगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि मांझी की राजनीतिक फिजा में बदलाव की आहट महसूस की जाने लगी है। कार्यकर्ता बैठक के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं विभिन्न पंचायतों से आए पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी कार्यक्रम की सफलता को लेकर व्यापक स्तर पर रणनीति बनाकर राजद नेता और कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता मनान खान ने किया जबकि मंच संचालन मांझी के पूर्व उप प्रमुख राकेश राय के द्वारा किया गया। वहीं इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सह राजद नेता सुधांशु रंजन, मांझी प्रखंड राजद अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा फौजी और जलालपुर के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम राय, खिलाड़ी राय, कमलदेव यादव, राजद नेत्री उर्मिला यादव, सुनील कुमार, पप्पू यादव, प्रदीप यादव, केदार यादव, पंकज राय, रामजी राम, शंभू पाल, मुन्ना खान सहित सैकड़ों राजद नेता और कार्यकर्ताओं सहित पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

पौष मास अमावस्या पर सोनपुर के वंदना घाट पर हुआ गंगा आरती

छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…

14 hours ago

डीएम ने जनता दरबार में किये कई समस्याओं का समाधान

जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने…

15 hours ago

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…

3 days ago

निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…

3 days ago

पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की उठी मांग

छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…

6 days ago

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

2 weeks ago