The main gate remains open at night even at the safety of SS High School
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की सुरक्षा ताक पर। विद्यालय का मुख्य द्वार रात को पूर्ण रूप से खुला रहता है। इसका मुख्य गेट कब बन्द होगा कब खुलेगा इसकी जिम्मेवारी किसकी है कहना बहुत ही मुश्किल है। प्रधानाध्यापक से लेकर आदेशपाल और रात्रि प्रहरी तक इस विद्यालय में तैनात है । सोमवार की रात्रि में विद्यालय बन्द होने के बाद मुख्य गेट रातभर खुला था।
देखने में ऐसा लगा कि कोई चार पहिया वाहन लेकर आया व गया हो। जब आदेशपाल गेट को बंद कर घर चला गया तो रात्रि में गेट कैसे खोला गया और किसके लिये खोला गया यह यक्ष्य प्रश्न है।अगर आदेश पाल गेट बंद करना भूल गया तो 12 बजे रात्रि तक रात्रि प्रहरी कहाँ था और क्या कर रहा था?जब मुख्य द्वार खुला होने की सूचना प्रधानाध्यापक मैनेजर बाबू से बात करने पर उनका कहना था कि मैं शनिवार को राजीव कुमार ठाकुर को प्रभार देकर चला गया था सीवान मीटिंग में। इस संबंध में राजीव कुमार ठाकुर से बात करने पर उन्होंने कहा कि मेरे सज्ञान में यह बात नहीं आई है अगर ऐसा हुआ है तो आदेशपाल एवं रात्रि प्रहरी पर बुधवार को विद्यालय खुलने पर शोकॉज करूँगा।जब इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार को दी गयी तो उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए हेडमास्ट से शोकॉज किया है। इस मामले में कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की वार्डन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।अगर मुख्य गेट खुला रहा तो उन्होंने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दूरभाष के माध्यम से क्यों नहीं दिया । ऐसी स्थिति मे विद्यालय की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोग चिंतित है। इस विद्यालय का पहले से ही दक्षिण तरफ की चाहर दीवारी वर्षा में गिर गया है।
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
Leave a Comment