The main gate remains open at night even at the safety of SS High School
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की सुरक्षा ताक पर। विद्यालय का मुख्य द्वार रात को पूर्ण रूप से खुला रहता है। इसका मुख्य गेट कब बन्द होगा कब खुलेगा इसकी जिम्मेवारी किसकी है कहना बहुत ही मुश्किल है। प्रधानाध्यापक से लेकर आदेशपाल और रात्रि प्रहरी तक इस विद्यालय में तैनात है । सोमवार की रात्रि में विद्यालय बन्द होने के बाद मुख्य गेट रातभर खुला था।
देखने में ऐसा लगा कि कोई चार पहिया वाहन लेकर आया व गया हो। जब आदेशपाल गेट को बंद कर घर चला गया तो रात्रि में गेट कैसे खोला गया और किसके लिये खोला गया यह यक्ष्य प्रश्न है।अगर आदेश पाल गेट बंद करना भूल गया तो 12 बजे रात्रि तक रात्रि प्रहरी कहाँ था और क्या कर रहा था?जब मुख्य द्वार खुला होने की सूचना प्रधानाध्यापक मैनेजर बाबू से बात करने पर उनका कहना था कि मैं शनिवार को राजीव कुमार ठाकुर को प्रभार देकर चला गया था सीवान मीटिंग में। इस संबंध में राजीव कुमार ठाकुर से बात करने पर उन्होंने कहा कि मेरे सज्ञान में यह बात नहीं आई है अगर ऐसा हुआ है तो आदेशपाल एवं रात्रि प्रहरी पर बुधवार को विद्यालय खुलने पर शोकॉज करूँगा।जब इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार को दी गयी तो उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए हेडमास्ट से शोकॉज किया है। इस मामले में कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की वार्डन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।अगर मुख्य गेट खुला रहा तो उन्होंने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दूरभाष के माध्यम से क्यों नहीं दिया । ऐसी स्थिति मे विद्यालय की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोग चिंतित है। इस विद्यालय का पहले से ही दक्षिण तरफ की चाहर दीवारी वर्षा में गिर गया है।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment