शिक्षा के साथ संस्कार, और विज्ञान के साथ मानवता का अद्भुत संगम: कुलपति
छपरा:रुसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) के वित्तीय सहयोग से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण राजेंद्र कॉलेज परिसर में एक गरिमामय समारोह के दौरान किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भवन का लोकार्पण किया। प्रारंभ में आचार्य हरेराम उपाध्याय द्वारा मंगलाचरण और विधिवत पूजा कर लोकार्पण किया गया। अतिथियों के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम में मनमोहक स्वागत गीत छात्रा रिद्धि तिवारी ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की शैक्षिक उपलब्धियों, रूसा के योगदान तथा नए भवन से संस्थान को मिलने वाले शैक्षणिक लाभों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि सह वक्ता माननीय कुलपति ने कहा कि आज का यह अभिनव और प्रेरणादायी अवसर हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम यहाँ एक ऐसे नवीन भवन के उद्घाटन के लिए एकत्र हुए हैं, जो न केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा है, बल्कि ज्ञान, संस्कार और नवाचार का भावी केंद्र बनेगा। यह भवन आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित, समर्थ और संस्कारित बनाने की दिशा में हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का साक्षी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें हमारी गौरवशाली भारतीय संस्कृति की भी याद दिलाता है। भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन, समृद्ध और मानव–केन्द्रित संस्कृतियों में से एक है। हमारी परंपरा में ज्ञान को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। हमारा विश्वविद्यालय सदैव वसुधैव कुटुंबकम् की सांस्कृतिक धारा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता रहा है। आने वाला यह भवन भी इसी विचार को आगे ले जाएगा—जहाँ शिक्षा के साथ संस्कार, और विज्ञान के साथ मानवता का संगम हो।
प्रो. राजेश नायक ने भी छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अर्चना उपाध्याय ने किया।समापन सत्र में पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिन्हा ने सभी अतिथियों, अकादमिक समुदाय एवं रूसा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नए भवन से कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों को नई गति और दिशा मिलेगी। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment