Categories: Home

विश्वविद्यालय के विकास में पूर्व छात्रों की सहभागिता अहम- प्रो. आर.सी. कुहाड़

हकेवि में ऑनलाइन आयोजित हुई एलुमनी मीट

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के सातवें दीक्षांत समारोह से पूर्व शुक्रवार, 26 फरवरी को ऑनलाइन एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। जिसमें हकेवि में अध्ययन कर चुके पूर्व छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने पूर्व छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे विश्वविद्यालय का अभिन्न अंग है और इसके विकास में उनकी सहभागिता बेहद महत्त्वपूर्ण है। वे जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है वहां रहकर वे विश्वविद्यालय की बेहतरी में अपना योगदान दे सकते हैं। फिर बात चाहे शैक्षणिक विकास हो, संसाधनों को विकसित करने की हो या फिर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर सृजित करने की हो। विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस अवसर पर एलुमनी क्लब की ओर से तैयार विश्वविद्यालय के एलुमनी पोर्टल का भी विमोचन किया।
विश्वविद्यालय के एलुमनी क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने पूर्व छात्रों के साथ मिलकर संस्थान की प्रगति के लिए कार्य करने पर जोर दिया और कहा कि पूर्व छात्र विश्वविद्यालय के विकास में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में ऐसे अनेकों संस्थान हमारे समक्ष उपलब्ध हैं जो अपने पूर्व छात्रों के प्रयासों से सफलता व विकास के नये आयामों को प्राप्त कर रहे हैं। कुलपति ने इस अवसर पर एलुमनी अनुदान कोष की परिकल्पना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में देश-दुनिया में हमारे विद्यार्थी ही हमारे असली ब्रांड अम्बेसडर है। कुलपति ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा बीते एक साल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी भी पूर्व छात्रों को दी।
कार्यक्रम का आरम्भ कुलगीत के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दिनेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। इनमें मधुस्मिता, उमेश, निरूपमा श्रीवास्तव, श्रेयांशी सिन्हा, डॉ. मेहताब, डॉ. कृष्णा आर्य, डॉ. रेखा के नाम प्रमुख रहे। कार्यक्रम में 200 से अधिक पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में एलुमनी क्लब के संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और इस आयोजन के लिए एलुमनी क्लब के सदस्य डॉ. रंजन अनेजा, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. सुमन व डॉ. सुदीप सहित सभी पूर्व छात्रों व कार्यक्रम में शामिल विश्वविद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

6 days ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

2 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

2 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

2 weeks ago