मनीष वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशासन के स्तर पर मदद का दिया भरोसा
जदयू का एक-एक कार्यकर्ता सरकार का हिस्सा हैं: मनीष वर्मा
कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने जिले के समता पार्टी से जुड़े हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया। साथ ही पार्टी के प्रति उनकी कर्मठता एवं समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया।
दूसरे सत्र में जदयू के जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल व विधानसभा प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष तथा तीसरे सत्र में जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल प्रभारी समस्त विधानसभा प्रभारी, प्रखंड व पंचायत इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) समाजवादी विचारधारा के साथ चलने वाली पार्टी है। समाता काल में जिन कार्यकर्ताओं ने इसकी नींव रखी,आज उसी पार्टी का विशाल स्वरूप हम सभी देख रहे हैं। 2005 से पहले बिहार में जंगल राज था,सीवान भी इस जंगल राज और गुंडाराज से ग्रस्त था। ऐसे समय में समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग, तपस्या और समर्पण से पार्टी को मजबूत करने का काम किया, उन्होंने अपनी कुर्बानियां तक भी दी। उस कठिन परिस्थिति से बिहार को निकाल कर विकासशील बिहार बनाने का काम जदयू के कार्यकर्ताओं के दम पर नीतीश कुमार ने किया है। निरंतर 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और सरकार में रहकर बिहार के लिए निरंतर विकास का काम कर रहे हैं। जनता दल (यूनाइटेड) अनूठे सिद्धांतों वाली पार्टी है जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार जी कर रहे हैं जिससे पूरे बिहार को उम्मीद है और उनके उम्मीद पर खरा उतरने का काम नीतीश कुमार ने किया है। यह हम ही नहीं अन्य दल भी इस बात को मानते हैं कि बिहार में नीतीश जरूरी है, इनके बिना बिहार किसी और से नहीं संभल सकता है।
बिहार का जीर्णोधार व पुनर्विकास मात्र केवल नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। 20 वर्ष पहले बिहार की क्या स्थिति थी, हम सबको पता है। बिहार में किस प्रकार का जंगलराज था, यह किसी से छिपा भी है। बहन- बेटियां कितनी असुरक्षित थी, कोई अपने बच्चों को शाम को घर से बाहर नहीं छोड़ना चाहता था। आज वही बिहार है जहां हमारी बहन-बेटियां रात के 12 बजे भी निश्चिंत होकर बाहर घूम रहीं हैं।
बिहार के परिवर्तन में जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान है। यह सरकार या पार्टी मात्र एक हमारे नीतीश कुमार जी के नाते ही नहीं चल रही है बल्कि उनके नेतृत्व में प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण से चल रही है।
कैसा बिहार नीतीश जी को मिला था और उन्होंने कहां से कहां लाकर बिहार को खड़ा किया है, निश्चित रूप से उनके दूरगामी सोच एवं नीति के कारण और जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण के कारण नीतीश कुमार जी ने बिहार को इतना बदलने का काम किया है, इसलिए यह हम ही नहीं बल्कि अन्य दल भी मानते हैं कि बिहार में नीतीश जरूरी है। इनके बिना बिहार नहीं संभलेगा जिन्होंने लड़ने-लड़ाने का काम नहीं किया बल्कि सबको जोड़कर न्याय के विकास के ध्येय के साथ काम किया।
नीतीश कुमार से कैसे प्रभावित हुए इसका स्मरण करते हुए उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में नीतीश जी की रैली थी जहाँ उन्होंने जनता से वादा किया कि यदि बिजली में सुधार नहीं होगा तो वोट मांगने नहीं आएंगे। मैंने सोचा कि ऐसा कौन नेता हो सकता है जो इस तरह का वादा करें और उसको पूरा कर दे लेकिन 2018 तक उन्होंने बिहार के हर घर में बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया। नीतीश कुमार के डिक्शनरी में जुमले की कोई जगह नहीं है जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं और यही कारण है कि पूरा बिहार उन पर भरोसा करता है।
कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात पर उन्होंने कहा कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ता की उपेक्षा नहीं कर सकता। हम अच्छा काम करने के लिए आए हैं और अच्छा काम करने वालों के उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मेरा यह आग्रह है कि ये जदयू की सरकार है और सरकार हम कार्यकर्ताओं के मेहनत व समर्पण से है अर्थात हम ही से है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान प्रशासन का दायित्व है।
विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी चाहे सरकार पर कितने भी प्रश्न उठा ले लेकिन पूर्व की सरकारों के सभी आरोप निराधार हैं जब उनका समय था तो बिहार के लिए कुछ किया नहीं और अब बस दोषारोपण करते हैं। विरोधी के लिए उन्होंने कहा कि “तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं है, लेकिन इस बात का तुमको यकीन नहीं..” बिहार की एक पार्टी समाजवाद के नाम पर परिवारवाद की पार्टी बन कर रह गई। उनका सिर्फ़ एक ही लक्ष्य है, अपने बेटे को सीएम बनाना।
कार्यकर्ता समागम चार सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें बूथ-पंचायत से लेकर जिले के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही। साथ ही अंतिम सत्र में विधानसभा वार मनीष कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment