Home

टेलीमेडिसीन सेवा से गांव के लोगों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज़ों को दी जा रही हैं जानकारी: डीआईओ
ई-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी से मरीजों को सहूलियत: डीपीएम
वास्तव में संजीवनी साबित हो रही है टेलीमेडिसीन: लाभार्थी

पूर्णिया(बिहार)स्वास्थ्य सेवाओं को पहले से बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही नई-नई तकनीक के सहारे चिकित्सा मुहैया कराते हुए आधुनिक तौर तरीके का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।सीएस डॉ एसके वर्मा ने बताया जिले में ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन सेवा की शुरुआत हो चुकी है। जिसका सीधा लाभ आरोग्य दिवस के अवसर पर मरीजों को मिल रहा है। जिले में 32 हब और 462 स्पोक्स बनाये गए हैं। जिसमें मरीजों को वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सकीय पराशर्म दी जा रही हैं। इसके साथ हीं ऑनलाइन प्रिस्क्रिप्शन भी लिखा जा रहा है। जिले में लगभग एक हज़ार के करीब मरीजों को सेवा का लाभ दिया गया है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दी जा रही हैं जानकारी: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया जिले में ई-टेलीमेडिसीन की शुरुआत होने से आम लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने वाली सुविधाएं मिल रही हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 32 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा जिलेवासियों को टेलीमेडिसीन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं ज़िले के सभी वीएचएसएनडी (विलेज हेल्थ सैनिटेशन एंड न्यूट्रिशन डे) साइट्स पर एएनएम द्वारा लोगों को टेलीफोन या मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से बातचीत के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी चिकित्सकों द्वारा ली जा रही हैं। इसके साथ ही उन्हें इलाज के लिए आवश्यक उपचार एवं दवा खाने के लिए परामर्श भी दिया जा रहा है। उसके बाद स्थानीय एएनएम द्वारा लाभार्थी मरीज को चिकित्सक द्वारा निर्धारित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जब से इस तरह के अभियान शुरुआत की गई है उस समय से मरीजों को अन्य तरह की सुविधाएं मिलनी शुरू हो गयी है।

ई-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी से मरीजों को सहूलियत: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का उद्देश्य और लोगों को सीधे तौर पर इसका लाभ देने के लिए ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई- टेलीमेडिसीन कंसल्टेशन की शुरुआत की गई है। पिछले सप्ताह इस अभियान के क्रियान्वयन की जांच के लिए ड्राई रन चलाया गया था। उस समय ज़िले के सभी क्षेत्रों के मरीजों को सीधे तौर पर चिकित्सकों से ऑनलाइन के माध्यम से जोड़ा गया था। जिससे चिकित्सकीय सहायता की अद्दतन जानकारी मिल सके। इस अभियान के शुरू होने से जिलेवासियों को काफी सहूलियत मिलने लगी है। वीएचएसएनडी सत्र पर टेलीमेडिसीन से चिकित्सको से परामर्श के दौरान हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं, अति कुपोषित बच्चों आदि के लिए रेफरल सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा पैथोलॉजी सुविधा, एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

वास्तव में संजीवनी साबित हो रही है टेलीमेडिसीन: लाभार्थी
बैसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में केयर इंडिया की ओर से पदस्थापित बीएम रोहित सिंह ने बताया कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बैसा प्रखंड के खुशलपुर गांव के महम्मद मोजिब की 43 वर्षीय पत्नी राहेला ने अपने निकटतम रायबेर एचएससी पर कार्यरत एएनएम कोमल कुमारी से फोन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह लेने के बाद इस तरह की सुविधाओं को ग्रामीण के पक्ष में एक सार्थक पहल बताया है। क्योंकि घर बैठे इस तरह की सुविधाएं मिलना किसी सपने को साकार करने जैसा लग रहा है। क्योंकि सुदूरवर्ती गांव के लोगों को इस सेवा से काफी लाभ मिलने लगा है। जिले में कुछ वैसे भी क्षेत्र हैं जहां से स्वास्थ्य केंद्रों की दूरी ज्यादा होने के साथ ही हर समय चिकित्सीय सलाह लेना मुश्किल लगता था लेकिन अब तो घर बैठे फोन करके भी सलाह या दवा मिलनी शुरू हो चुकी है। ऐसे में टेलीमेडिसीन यहां के लोगों के लिए वास्तव में संजीवनी साबित हो रही है।

आइये जानते हैं कि आखिरकार टेलीमेडिसीन कंसल्टेशन है क्या:
टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन एक तरह की स्वास्थ्य सुविधा है। जिसमके माध्यम से मरीज सीधे तौर पर ऑनलाइन माध्यम से अपने रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ जुड़ कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे। क्योंकि राज्य के कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जहां पर मरीजों को इलाज के लिए कोसों दूर जाना पड़ता था लेकिन अब इस समस्या को दूर करने के लिए अब किसी भी बीमारी से संबंधित मरीज सीधे तौर पर ऑनलाइन के माध्यम से जुड़कर चिकित्सकों से सलाह लें सकते हैं। वहीं चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से ही संबंधित मरीजों को दवा बतायी जाएगी। उसके बाद संबंधित स्वास्थ्य केंद्र से ही मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जाएगी।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago