खेढ़वां मेला जाने वाली सड़क बारिश के पानी से कीचड़ में तब्दील, पैदल चलना मुश्किल
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के ग्राम पंचायत खेढ़वां में काली माता के प्रसिद्ध स्थान के पास पहली अगस्त को लगने वाले विशाल मेले में जाने वाली सड़क बदहाल हो गई है। बसंतपुर से होकर जाने महामाया पथ पर झगड़ू मोड के पास से मिडिल स्कूल होकर मेला में जाने के लिए प्रमुख सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है।
इस सड़क पर रमेश महतो व श्रीराम पर्वत के घर के पास सड़क की हालत काफी बदतर हो गई है। वहीं इस सड़क पर गंडक विभाग द्वारा नहर के पास पुलिया बनाने के गड्ढा खोद दिया गया है, लेकिन पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है।
इस सड़क का निर्माण कराने के लिए आशीष रंजन सिंह व ग्रामीणों ने सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को बुलाकर उनसे इसे बनवाने मांग की थी। लोगों की मांग पर सांसद ने डीएम से बात कर इसे मेला से पहले बनावाने को कहा।
डीएम के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा रविवार को सड़क पर थोड़ा – बहुत जहां – तहां राविश डालकर भर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पुलिया के लिए खोदे गए गड्ढे को मिट्टी से भरकर मेले में लोगों के आने -जाने लायक बनाया है।
लेकिन रविवार की रात से हो रही बारिश में सड़क पर डाला गया यह राविश कीचड़ बन गया है और फिसलन बढ़ गई है। इससे इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। मेला समिति के उप कोषाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि सड़क का काम करा रहे ठेकेदार मुकेश सिंह से सड़क पर और राविश डालने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि इसका पैसा नहीं मिल रहा है, अपने पास से कितना काम कराएंगे।
ऐसी स्थिति में इस सड़क की हालत जैसी कि तैसी होकर रह गई है। अब मेला में महज तीन दिन रह गए हैं। अगर इसे इस दौरान ठीक नहीं कराया जाएगा तो मेले में आने वाले लोगों को परेशानियां झेलकर हीं मेले में आना होगा।