सारण:जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक हुई। बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार को स्वीकृति दी गई। अब इसका फैलाव 600 वर्ग किलोमीटर में होगा। पहले यह क्षेत्र लगभग 256 वर्ग किलोमीटर में था।
फरवरी 2025 में हुई बैठक में जीआईएस आधारित मास्टर प्लान की इनसेप्शन रिपोर्ट को मंजूरी दी गई थी। उसी बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को नगर विकास विभाग को विस्तार का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था। भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर अब विस्तार को मंजूरी मिल गई है।
विस्तारित सोनपुर आयोजना क्षेत्र में सम्पूर्ण सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर और परसा प्रखंड शामिल किए गए हैं। साथ ही गड़खा प्रखंड की चार पंचायतों को भी जोड़ा गया है।
मास्टर प्लान बनाने का काम नागपुर की कंपनी क्रिएटिव सर्कल कर रही है। कंपनी ने आगामी 20 वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की है।
ड्राफ्ट मास्टर प्लान तैयार करने के लिए टाइमलाइन तय की गई है। 10 मई तक विभिन्न विभागों से जरूरी डेटा एकत्र करने को कहा गया है। 25 जून तक ड्राफ्ट प्लान तैयार करना होगा। 10 जुलाई तक फाइनल ड्राफ्ट बनाकर प्रकाशित किया जाएगा।
फाइनल ड्राफ्ट पर 20 दिनों के भीतर दावा और आपत्ति ली जाएगी। प्राप्त दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में उपविकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण, अपर समाहर्ता, नगर पंचायत सोनपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, कंसल्टेंट प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment