भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित राजनीतिक पार्टियों के चुनावी कार्यालय पर बुधवार को निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग सीवान द्वारा गठित वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) ने वीडियोग्राफी कराया। विधानसभा चुनाव को लेकर अलग अलग राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव कार्यालयों में लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड, लाउडस्पीकर, झंडा, कुर्सियां सहित अन्य सामग्रियों की वीडियोग्राफी की। टीम के प्रभारी सह एलआईसी कार्यालय महाराजगंज के विकास अधिकारी विनोद कुमार ने वीडियोग्राफर से चुनाव कार्यालयों में मौजूद सामग्रियों का एक एक कर वीडियोग्राफी कराई। टीम ने जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह, कांग्रेस प्रत्याशी विजयशंकर दूबे, जनता पार्टी कामाख्या नारायण सिंह, राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक कुमार सिंह के चुनाव कार्यालयों में जाकर वीडियोग्राफी की और कार्यालय पर उपस्थित लोगों से पूछताछ कर उपयोग किए जा रहे सामग्रियों के बारे में जानकारी ली। श्री कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसका पूरा विवरण एवं वीडियोग्राफी का सीडी कैसेट निर्वचन व्यय लेखा कोषांग को भेजा जाएगा, जहां व्यय(खर्चों) का लेखाजोखा किया जाएगा।
विधान परिषद चुनाव में कल 136 शिक्षक मतदाता डालेंगे अपना वोट
भगवानपुर हाट(सीवान)सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कल मतदान होगा। जिसमें शिक्षक मतदाताओं द्वारा प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय में बने बूथ संख्या 66 में पहुंच अपना मतदान करेगे । प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बीडीओ के कक्ष में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र बनाया गया है । जहां निर्वाचन कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा से निगरानी किया जाएगा । कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र पर कुल वोटरों की संख्या 136 है । जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 122 हैं ।जबकि महिला मतदाताओं की संख्या मात्र 14 है । चुनाव मत पत्र के जरिए किया जाएगा । विधान सभा चुनाव के सरगर्मी में विधान परिषद का चुनाव की चर्चा कम दिख रहा है ।
देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के महमदपुर स्थित धमई नदी पुल पर गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार के शाम घात लगा कर पुलिस ने एक साइकिल पर थैला में देशी शराब लेकर जा रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार धंधेबाज बल्हा अलिमरदनपुर गांव का मनीष कुमार बताया
जाता है । थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने सूचना देते हुए बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के पास से सात लीटर देशी शराब बरामद किया गया । जबकि दूसरा धंधेबाज बड़कागाँव के धनेश्वर महतो को उसके घर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने ने बताया दो दिन पूर्व ही बड़कागांव के धनेश्वर महतो के घर पर छापेमारी में बरामद शराब किया गया था। दोनों गिरफ्तार धंधेबाज को बुधवार को जेल भेज दिया गया है ।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment