Categories: Home

जिले में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर- शोर से शुरू

  • बुजुर्गों को दिया गया टीका , उत्साह के साथ कराया टीकाकरण

किशनगंज(बिहार)कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए जिले में पूरे जोर- शोर से वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है। तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान में 60 वर्ष के सामान्य एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार बुजुर्गों का टीकाकरण हो रहा है। इस चरण में स्वास्थ्य विभाग की पूरी कोशिश है कि एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से वंचित नहीं रहें।

डीएम ने जिलावासियों से मास्क लगाने एवं टीकाकरण के लिए की अपील:
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों से अपील की है कि वे मास्क अवश्य पहनें, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगावें तथा दो गज की सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही 60 वर्ष के सामान्य एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार बुज़ुर्ग लोग कोविड का टीका लेकर कोरोना मुक्त परिवार, समाज का निर्माण करें। यह टीका जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक केन्द्रों एवं सदर असपताल में निःशुल्क उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण के स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स, पदाधिकारियों जो भी टीकाकरण के लिए छूट गए है वो भी स्वयं जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंट लाइन वर्कर जो टीका ले चुके हैं अपने बुजुर्ग माता–पिता, सगे संबंधियों का भी टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीका लगने के बाद 30 मिनट तक स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की निगरानी करती है। उसे कोई समस्या आएगी तो उसका तत्काल निदान किया जाएगा। इसलिए कोरोना का टीका लेने में संकोच नहीं करें और जब आपकी बारी आए तो केंद्र पर जाकर जरूर टीका लगवाएं।
टीका का बूस्टर डोज लेने से नहीं चूके: जिलाधिकारी
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने कोरोना टीका का पहला डोज ले लिया है, वे आवश्यक तौर पर दूसरा डोज ले लें। अगर आप दूसरा डोज नहीं लेंगे तो आपके टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। ऐसा करने से कोरोना की चपेट में आने की संभावना रहेगी। इसलिए कोरोना टीका का दूसरा डोज अवश्य लें। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।

निर्धारित समय पर पूरा होगा वैक्सीनेशन अभियान का लक्ष्य:- सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान का लक्ष्य भी हर हाल में तय एवं निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा। जिले के सभी पीएचसी प्रभारी को भी इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ताकि वैक्सीनेशन अभियान के सफल संचालन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

वैक्सीन लेने के बाद लोगों में दिखा उत्साह: सीएस
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के रेट मात्र 1.47 % हैं। जिले में प्रथम चरण के स्वास्थ्यकर्मियों के 8134 के लक्ष्य के विरुद्ध 6646 का टीकाकरण एवं 7810 लक्ष्य के विरुद्ध में 5452, फ्रंटलाइन वर्करों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे डोज में 6646 के लक्ष्य के विरुद्ध 1662 लोगों का टीकाकरण किया गया है। वहीं ही 45 से 59 वर्ष के 10 बीमार लोगों का टीकाकरण तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 78 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है। तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान के दौरान वैक्सीन लेने वाले बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखा। जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है। सभी लोगों ने निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचकर उत्साह के साथ वैक्सीन ली।

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन: सीएस
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि वैक्सीन लेने वाले बुजुर्गों ने कहा कि पूरी तरह वैक्सीन सुरक्षित है। मेरी बारी आई तो मैंने वैक्सीन ली और पूरी तरह स्वस्थ हूँ। इसलिए, आप भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। टीका लेने पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। मैंने लिया, मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ और अब मैं कोरोना के खतरे से मुक्त हूं। इसलिए आप भी कोरोना का टीका लेने में उत्साह दिखाएं। आप भी सुरक्षित हो जाएंगे।

कोविड-19 से स्थाई निजात का एकमात्र उपाय है वैक्सीन, इसलिए वैक्सीनेशन से नहीं करें परहेज: डीएम

जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से स्थाई निजात का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। इसलिए, वैक्सीनेशन से परहेज नहीं करें, बल्कि उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराएं। इससे आप तो स्वस्थ होंगे ही साथ ही आपका परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा। इसलिए, इस मौका को छोड़े नहीं, बल्कि इसे अवसर समझकर इसका लाभ लें।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago