Home

यह चुनाव आयोग, मोदी आयोग बन गया है: सुशील कुमार पासी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में बुधवार की शाम कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी सुशील कुमार पासी ने पत्रकार वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस से बातचीत में कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार से भयभीत है। इस कारण वह पूरे चुनावी प्रक्रिया को चुनाव आयोग के माध्यम से प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि यह चुनाव आयोग, मोदी आयोग बन गया है।

चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ छल कर रहा है। भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार जानबूझकर जिनलोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट दिया उनका नाम काटकर गरीबों को मतदान से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा मतदाताओं से मुलाकात के दौरान दर्जनों ऐसे मतदाता मिले जो जीवित हैं लेकिन उन्हें बिना कोई कारण बताए बगैर कोई सूचना दिए नाम उनका मतदाता सूची से काट दिया गया। कांग्रेस व महागठबंधन के मतदाताओं का नाम काटना इस बात की पुष्टि करता है कि भाजपा गठबंधन बिहार में चुनाव पहले ही हार चुका है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान छोटी लकड़ी में यह शिकायत मिली कि यहां के बूथ संख्या- 349 व 350 के 50 – 60 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि हुस्न आरा का नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं लेकिन उसके पति का नाम है। वही वर्षो से मतदान करते आ रहे अब्दुल का नाम बिना नोटिस दिए काट दिया गया है। जानबूझकर अल्पसंख्यक, दलित, अति पिछड़ा,गरीब एवं असहाय लोगों का नाम काट दिया गया है। इसपर चुनाव आयोग द्वारा आपत्ति दर्ज करने के सवाल पर कहा की कोई पावती रसीद नहीं दिया है।उन्होंने ने कहा की सर्वोच्च न्ययालय कोई कार्रवाई करता है तो नोटिस करता है, लेकिन चुनाव आयोग बिना नोटिस दिए ही नाम काट दे रहा है।

राष्ट्रद्रोही के सवाल पर कहा की ये लोग भारत विरोधी है, इनके उपर मुकदमा होगा धैर्य रखिए।उन्होंने बताया कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में 28324 तथा गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में करीब 32 हजार वोटरों के नाम काट दिए गए हैं। महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने कहा कि महाराजगंज में तो हमारे सीटिंग विधायक हैं। इसलिए इस सीट पर हमारा दावा है। वहीं गोरेयाकोठी में भी हम चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। लेकिन महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ सीटों के बंटवारा होने पर स्पष्ट हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि कैंडिडेट का चुनाव भी पार्टी आलाकमान व शीर्ष नेता तय करेंगे। मौके पर एआईसीसी के पर्यवेक्षक कैलाश चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव, प्रद्युम्न राय, महिला जिलाध्यक्ष इंदू देवी, अशोक सिंह, अभिषेक मिश्रा, ध्रुव यादव व अन्य लोग थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

3 days ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

1 week ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

1 week ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

1 week ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

1 week ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

1 week ago