Home

जो सबकी डिग्री पर सवाल उठाते हैं वो अपनी डिग्री के बारे में खुल कर नहीं बता पाते:मनीष वर्मा

पत्रकार डिग्री पर सवाल करता है, इंटरव्यू छोड़ कर भाग जाता है:मनीष वर्मा

गोपालगंज:JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय दौरे पर गोपालगंज पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र हथुआ, भोरे, कुचायकोट और बरौली में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से बात की।

भोरे विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के समर्थन में प्रचार करते हुए जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अब बिहार के स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रही है। हर जगह शिक्षकों की बहाली हुई है। तरह-तरह की नीतियां लागू की गई हैं और शिक्षकों में जो असंतोष था, उसे दूर करने का प्रयास किया गया है।

हालांकि कुछ लोग यह कहते हैं कि यह नियुक्तियाँ गठबंधन के कारण हुईं, पर हम लोग जानते हैं कि नियुक्तियाँ कैसे हुईं। उनके रहते हुए भी नियुक्तियाँ हुईं, परंतु हस्ताक्षर कर के उनके मंत्री छोड़ दिए थे, तब जाकर यह कार्य आगे बढ़ा। उसी के बाद उनका गठबंधन टूटा, क्योंकि जिस तरह से वे काम कर रहे थे, वह बिहार के विकास में बाधक बन रहा था।

मुख्यमंत्री का जितना योगदान बिहार के विकास में रहा है, उसे कोई नकार नहीं सकता। 2005 से पहले और आज के बिहार में तुलना ही नहीं की जा सकती। आज पुलिस व्यवस्था हो, विधि-व्यवस्था हो, या प्रशासनिक कामकाज-हर क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

पहले बिहार की पहचान कुछ और थी, पर आज बिहार का नाम सम्मान से लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि मैं जब 1992 से 1996 तक आईआईटी दिल्ली में पढ़ रहा था, उस समय दिल्ली में “बिहारी” कहकर व्यंग्य किया जाता था। लेकिन आज स्थिति बिल्कुल अलग है। आज जब कोई कहता है कि वह “नीतीश जी के राज्य” से है, तो लोग सम्मान से देखते हैं।

हम कर्नाटक और तमिलनाडु गए थे, वहाँ के लोग भी नीतीश जी का नाम सम्मान से लेते हैं। यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे देश में बिहार की प्रतिष्ठा स्थापित की है। जब वे मुख्यमंत्री बने, तो सबसे पहले उन्होंने कानून-व्यवस्था पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि बिना “लॉ एंड ऑर्डर” के कोई विकास नहीं हो सकता। पहले कानून व्यवस्था सुधारी गई, फिर सड़कों पर काम हुआ। हर तरफ सड़कें बनीं, फिर बिजली की दिशा में काम हुआ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने 2015 में गांधी मैदान में कहा था, “अगर हम बिजली की स्थिति में सुधार नहीं ला पाए, तो आप हमसे वोट मत मांगिएगा।”

राजनीति में बहुत कम नेता ऐसे होते हैं जो ऐसा वादा करते हैं। लेकिन नीतीश जी ने यह कहा और तीन वर्षों के भीतर उन्होंने हर गांव तक बिजली पहुंचा दी।

मनीष वर्मा ने कहा कि मैं स्वयं 2015 में बिजली विभाग में कार्यरत था और गोपालगंज के ग्रिड की स्थिति जानता हूं।भी पहले गोपालगंज ग्रिड की क्षमता बहुत कम थी, जिसके कारण अक्सर बिजली कटती थी। हमने उस समय ग्रिड की क्षमता बढ़ाने का काम किया, नई जमीन खरीदी, ट्रांसफॉर्मर लगाए, और अंततः बिजली आपूर्ति मजबूत हुई।यह सब मुख्यमंत्री जी के दृढ़ निश्चय के कारण संभव हुआ। उन्होंने जो भी कहा, उसे जमीन पर उतारा।

बिहार की जनता को नीतीश कुमार जी पर भरोसा है क्योंकि जो वे कहते हैं, वही करते हैं। वे एक विश्वसनीय चेहरा हैं। अब मुख्यमंत्री जी ने एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया है। यह बहुत बड़ी बात है। अब तक सड़क और बिजली के मुद्दे सुलझ चुके हैं, अब रोजगार की बारी है।

मनीष वर्मा ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा,

कुछ फर्जी लोग पीला झंडा लेकर घूमते हैं और कहते हैं कि वे पलायन रोक देंगे लेकिन कैसे रोकेंगे ये नहीं बताएँगे । वो सबकी डिग्री पर सवाल उठाते हैं लेकिन जब जब उनसे सवाल किया जाता है, तो वे अपने 10वीं या 12वीं तक की पढ़ाई भी ठीक से नहीं बता पाते। ऐसे फर्जी नेताओं के बीच में सिर्फ एक विश्वसनीय चेहरा है, वो है नीतीश कुमार जी।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

जेडीयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के चुनाव कार्यालय का सांसद सीग्रीवाल ने किया उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज विधानसभा के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के भगवानपुर हाट में चुनाव के प्रधान…

1 hour ago

राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांगा समर्थन

भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विशाल जायसवाल ने…

1 hour ago

पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता से अभ्यर्थियों के व्यय की होगी प्रभावी निगरानी: डॉ.आदित्य प्रकाश

सीवान(बिहार)जिले में 25 अक्टूबर 2025 को अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे खर्च के जांच…

1 day ago

निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदाता को मतदान करना चाहिए : डॉ. नन्दकिशोर साह

बिहार:एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स, बिहार इलेक्शन वाच , एक्शन फार एकाउंटेंबल गवर्नेस (आग) एवं जिला…

1 day ago

संदेश विधानसभा प्रत्याशी राधा चरण सेठ के चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं से मिले मनीष वर्मा बक्सर के राजपुर विधानसभा क्षेत्र…

1 day ago

बिहार में भैया दूज और छठ पर्व की धूम,भैया दूज: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक

गौरी किरण ब्यूरो :बिहार में भैया दूज और छठ महापर्व की धूम मची हुई है।…

1 day ago