राम जानकी पथ के लिए मुआवजा लेने वालों को जल्द करें आवेदन
सिवान(बिहार)जिला पदाधिकारी ने राम जानकी पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान की समीक्षा की। सिवान-मशरख खंड में भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य की स्थिति पर चर्चा हुई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि इस खंड में 80% रैयतों को मुआवजा दिया जा चुका है। परिसंपत्तियों के मुआवजे का भुगतान भी जारी है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिन रैयतों को भूमि का मुआवजा मिल चुका है, वे मकान या दुकान के मुआवजे के लिए जल्द से जल्द जिला भू-अर्जन कार्यालय में आवेदन दें। राम जानकी पथ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
इसके बाद सिवान-गुठनी खंड की समीक्षा हुई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि रैयतों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। जिला पदाधिकारी ने भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। 15 अप्रैल 2025 से सिवान-गुठनी खंड में निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया।
राम जानकी पथ के दोनों खंडों में आने वाले सरकारी भवनों जैसे विद्यालय, अस्पताल और मंदिर के लिए एक सप्ताह के भीतर सरकारी भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। छपरा-मांझी-दरौली पथ के लिए रघुनाथपुर और सिसवन अंचल में रैयतों से बातचीत कर सतत लीज पर भूमि अधिग्रहण करने का आदेश भी दिया गया।