Homeखेलदेशबिहारशिक्षा

बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में तीन बच्चे चयनित

भगवानपुर हाट(सीवान)बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छह बच्चों में से भगवानपुर हाट प्रखंड के हीं तीन बच्चे शामिल हैं। इनमें मध्य विद्यालय मोरा की दो बच्चियां निधि कुमारी व कृति कुमारी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीखमपुर का रजनीश कुमार शामिल हैं। प्रखंड के ये चयनित तीनों बच्चे बुधवार 30 जुलाई को आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर मध्य विद्यालय मोरा के दोनों बच्चियों निधि कुमारी व कृति कुमारी को मंगलवार को विद्यालय परिवार की तरफ से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के हेडमास्टर राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छह बच्चों में से भगवानपुर हाट प्रखंड के हीं तीन बच्चों का चयन होना और उसमें भी उनके स्कूल के दो बच्चियों का चयन होना गौरव की बात है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा इन दोनों बच्चियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया ताकि वे प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छह में से प्रखंड के तीन बच्चों का चयन होने पर खुशी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने चयनित बच्चों के प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने की शुभकामनाएं दी हैं। मौके पर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक शकुन्तला कुमारी, राजेन्द्र कुमार सिंह, रोहित कुमार, अर्चना कुमारी, निर्मला कुमारी, सुबोध कुमार साह, शहीदा खातून, संध्या कुमारी पांडेय, रियाजुद्दीन मोहम्मद, राजू कुमार बैठा मौजूद थे।