Homeदुर्घटनादेशबिहार

अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवक घायल, दो रेफर

बसंतपुर(सीवान)थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में बुधवार सुबह एक अज्ञात बाइक चालक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया।

सफ़ियाबाद गांव निवासी सोनू शर्मा अपने मित्र अरुण कुमार के साथ बाइक से मलमलिया बाजार जा रहा था। उसी समय करहीं गांव निवासी मुकेश कुमार भी बाइक से जा रहा था।

जैसे ही तीनों युवक सूर्यपुरा गांव के पास एनएच 331 लाल कोठी के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक अज्ञात बाइक ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से सोनू शर्मा और मुकेश कुमार को गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था।