Homeकरियरदेशबिहाररोजगार

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा, अफवाहों से बचें

छपरा:सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए बुधवार 16 जुलाई को जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारी की। सारण पुलिस ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। हर केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर निगरानी कर रहे हैं।

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए साइबर कैफे, कोचिंग संस्थान और फोटोकॉपी दुकानों पर छापेमारी की गई। विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इससे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हो रही है।

जिलाधिकारी सारण और वरीय पुलिस अधीक्षक ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी और अन्य इंतजामों की समीक्षा की। मौके पर मौजूद अधिकारियों को कदाचारमुक्त और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह या अनुचित गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर दें। सहयोग करें, सतर्क रहें।