आधार आच्छादन बढ़ाने को हर 5 पंचायत पर नया केंद्र
सिवान:जिले में शत-प्रतिशत आधार आच्छादन को लेकर जिला पदाधिकारी ने अहम निर्देश दिए। हर पांच पंचायतों के क्लस्टर पर एक नया आधार केंद्र खोलने का प्रस्ताव ग्रामीण विकास विभाग को भेजने को कहा गया। इसका उद्देश्य महादलित टोलों में रहने वाले लोगों को आधार से जोड़ना है।

जिले में पहले से प्रखंड, अनुमंडल, जिला मुख्यालय और नगर पंचायत मुख्यालयों में जो आधार केंद्र कार्यरत हैं, उन्हें भी सुचारू रूप से चालू रखने का निर्देश दिया गया। स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चों सहित सभी लाभार्थियों का भी शत-प्रतिशत आधार आच्छादन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में बताया गया कि जिले के 285 पोस्ट ऑफिस में से 28 में आधार केंद्र कार्यरत हैं। इनकी संख्या बढ़ाने का निर्देश इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक को दिया गया। बैंकों में संचालित आधार केंद्रों को भी नियमित रूप से चालू रखने का निर्देश एलडीएम को दिया गया।

सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे केंद्रों की कार्यप्रणाली की जांच कर प्रतिवेदन दें। नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक की प्रगति का भी प्रतिवेदन देने को कहा गया।
बैठक में अपर समाहर्ता सिवान, उपविकास आयुक्त सिवान, सिविल सर्जन सिवान, डायरेक्टर डीआरडीए, एलडीएम और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर मौजूद रहे।