नीतीश कुमार मैदान में हैं, युवा विपक्ष का नेता कहां ऐश कर रहे हैं ?:मनीष वर्मा
खगड़िया(बिहार)जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने खगड़िया में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के उम्र पर सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेताओं को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जो नीतीश कुमार को उम्र दराज बता रहे हैं, वे जवान आज कहां गायब हैं। कहां ऐश फरमा रहे हैं ?
जब बिहार बाढ़ से ग्रसित है, लोगों का जीवन यापन करना दुश्वार हो गया है, ऐसी परीस्थिति में हमारे मुख्यमंत्री ने 73 साल की उम्र में प्रत्येक बिहारवासी के इस दु:ख की घड़ी में स्वयं जाकर बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। लगातार वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का काम कर रहे हैं। बाढ़ग्रसित सभी क्षेत्रों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं, अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं जिससे कोई भी पीड़ित सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वंचित न रह जाए।
जब लोग बाढ़ से परेशान हैं, तो नीतीश कुमार स्वयं मैदान पर हैं, लेकिन बिहार का युवा विपक्ष नेता कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। हमारे मुख्यमंत्री बिहार को लेकर इतने संवेदनशील है कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान उन्हें लगा कि मुआवजा राशि कम पड़ रही है तो उन्होंने इसे 6,000 से बढ़ाकर 7000 कर दिया। आज दुःख की घड़ी में कुछ करने के बजाय वे कहां ऐश कर रहे हैं, नौजवान युवा विपक्ष को इसका जवाब देना चाहिए।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment