Homeदेशबिहार

टॉयलेट क्लिनिक परियोजना शुरू, 9 दीदियों ने संभाली सफाई

दरभंगा:केवटी प्रखंड में टॉयलेट क्लिनिक परियोजना की शुरुआत हुई। इस पहल में आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की सफाई की जिम्मेदारी जीविका की सफाई मित्र दीदियों को दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंतोष कुमार ने किया।

डॉ. ऋचा गार्गी ने कहा, जीविका सिर्फ रोजगार नहीं दे रही, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में भी काम कर रही है। यह अभियान सफाई के साथ-साथ दीदियों को आय का जरिया भी देगा।

बीपीएम मंतोष कुमार ने बताया, यूनिसेफ बिहार की सहयोगी संस्था वाडस फाउंडेशन ने सफाई के लिए वाशिंग मशीन, क्लीनिंग मशीन, ब्रश, लिक्विड, कैप, ड्रेस, जूते और गल्स्प जैसी सभी जरूरी सामग्री दी है।

सफाई के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला सुपरवाइजर दीदियों की मदद करती दिखीं। वाडस फाउंडेशन और यूनिसेफ की टीम के चार पदाधिकारियों ने जीविका टीम के साथ मिलकर कई आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया।

सामुदायिक संगठनों द्वारा चयनित 15 सफाई कर्मियों में से 9 दीदियों ने अलग-अलग पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में सफाई का काम पूरा किया।

संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया, केवटी प्रखंड में रानी मिस्त्री सह सफाई मित्र का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। इसे आगे जिले के अन्य प्रखंडों और पूरे बिहार में लागू किया जाएगा।

इस मौके पर मनोरमा कुमारी, रिंकू कुमारी, डिम्पल कुमारी, लालबाबू यादव, विकास कुमार, अविनाश पासवान, मुकेश कुमार, रूपा कुमारी और एमआरपी पार्वती कुमारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।