पटना (बिहार)बिहार पुलिस अपने कारनामे के लिए मशहूर हो गई है।इस कड़ी में एक और मामला जुड़ गया है।जिससे एक और पुलिस पदाधिकारी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।मामला घरेलू विवाद से अब बाहर आ गया है और मामला विभागीय कार्रवाई तक पहुंच गया है। मुंगेर के यातायात डीएसपी प्रभात रंजन पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है।
दो वर्ष पहले उनकी पत्नी ने डीएसपी के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए लड़ाई शुरू कर दिया था और मामला पुलिस के पास पहुंचा था। डीएसपी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था।वहीं इस मामले में अब बड़ा एक्शन हुआ है और डीएसपी प्रभात रंजन पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है।
मुंगेर के यातायात डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई शुरू
पत्नी के आरोपों में घिरे मुंगेर के यातायात डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है।बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने विभागीय कार्यवाही में अपराध अनुसंधान विभाग बिहार पटना के पुलिस उपाधीक्षक मो. नेशार अहमद शाह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किया है, जो उन पर लगे आरोपों की जांच करेंगे। गृह विभाग की ओर से जारी संकल्प में कहा गया कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 पटना संप्रति पुलिस उपाधीक्षक यातायात मुंगेर के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील ) नियमावली-2005 के तहत संकल्प संख्या-9443 दिनांक 3 अगस्त 2023 द्वारा विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी है।पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय बिहार पटना के पत्रांक -1865 दिनांक 30 अगस्त 2023 द्वारा उक्त विभागीय कार्यवाही में अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया, जिसे गृह विभाग ने 15 सितंबर को स्वीकृति दे दी है।अब डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह मुंगेर के ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेंगे।मुंगेर जिले के ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन पर उनकी दूसरी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।दूसरी पत्नी ने प्रभात रंजन पर पहली शादी की बात छिपाने और अब तीसरी शादी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर दूसरी पत्नी ने मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाने में जहां प्राथमिकी दर्ज करायी है, वहीं सीआईडी सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास आवेदन देकर गुहार लगायी थी।वहीं आरोपित डीएसपी को गृह विभाग ने तलब किया था और जवाब देने के लिए मोहलत दी थी।
खबरों में बताया जा रहा है कि ट्रैफिक डीएसपी पर लगे आरोप की जांच की जाएगी और अब प्रभात रंजन पर विभागीय कार्रवाई विभाग ने शुरू कर दी है। उनपर आरोप लगाया गया है कि डीएसपी की नौकरी उन्होंने गलत जानकारी देकर ली है। पहली शादी को उन्होंने छिपाया है। दूसरी पत्नी का दावा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि प्रभात रंजन की ये दूसरी शादी है। जबकि अब दूसरी पत्नी को भी छोड़ने के मूड में डीएसपी आ गए और तीसरी शादी का प्लान करने लगे।विरोध करने पर दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप है।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment