Homeदुर्घटनादेशबिहारमौसमलापरवाही

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक ही कमरे में सो रहे थे। ठंड से राहत पाने के लिए कमरे के अंदर अंगीठी/वोरसी जलाई गई थी। देर रात्रि तक अंगीठी जलती रह गई और कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलती चली गई। बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी होती गई और गहरी नींद में सो रहे लोगों को इसका आभास तक नहीं हो सका। जिस कारण तीन मासूमों सहित एक महिला की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना शहर स्थित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी की बताई जा रही है। इस हृदयविदारक हादसे में 3 वर्षीय तेजश, 4 वर्षीय अध्याय, 7 माह की मासूम गुड़िया कुमारी और 70 वर्षीय कमलावती देवी की मौत हो गई हैं।

उक्त तीन मासूम बच्चों की असमय मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। वहीं गंभीर रूप से बीमार अमित कुमार, अमीषा और अंजलि का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि उक्त सभी को आनन- फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राम पुकार सिंह, भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष सुबाष कुमार, नगर थाने के थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा और मातम पसरा हुआ है। शीतलहर और कड़ाके की ठंड से बचने की कोशिश ने एक खुशहाल परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं है।

घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है, जहां रात्रि में अंगीठी जलाकर बंद घर में सोना एक ही परिवार के चार लोगों के लिए काल बन गया। दम घुटने से तीन मासूम बच्चों और एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

परिजनों ने बताया कि सुबह के समय जब एक सदस्य को घबराहट और छटपटाहट महसूस हुई, तो उसने किसी तरह खुद को संभालते हुए दरवाजा खोला तो ताजी हवा मिलते ही उसे होश आ गया। उसके बाद बाकी सदस्यों को जगाने की कोशिश की, लेकिन चार लोग हमेशा के लिए खामोश हो चुके थे।

Leave a Reply