Categories: Home

कोविड टीकाकरण को लेकर पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

  • टीकाकरण के दौरान बरती जाने वाले सावधानी व इसके रख-रखाव के विशेष उपायों पर हुई चर्चा

अररिया(बिहार)जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। प्रथम चरण में टीकाकरण कार्य की सफलता के लिये जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मियों को दिये गये जरूरी प्रशिक्षण के उपरांत प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य भी जिले में शुरू किया जा चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से पीएचसी स्तरीय अधिकारी व कर्मियों को कोविड टीकाकरण को लेकर वर्चुअल माध्यम से जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी पीएचसी में किया गया। इसमें पीएचसी प्रभारी, बीएचएम, डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि व पीएचसी से संबंद्ध सभी एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।

टीकाकरण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की दी जानकारी:
कोरोना वैक्सीनेशन को दिये गये प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए अररिया पीएचसी के एमओआईसी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में कोविड वैक्सीन के रख-रखाव, इसके प्रबंधन, चिह्नित लोगों को टीका देने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी व इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के शत- प्रतिशत अनुपालन को लेकर जरूरी दिशा- निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही टीकाकरण के दौरान प्रयुक्त सामग्रियों के निस्तारण को लेकर जरूरी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध करायी गयी । टीकाकरण के एक सत्र में सौ लोगों को टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण सत्र के आयोजन को लेकर तीन कमरे वाले स्थानों को तरजीह दिया जाना है। जहां लोगों के ठहराव, उनके टीकाकरण व टीकाकरण के पश्चात आधा घंटे तक उनके विश्राम का इंतजाम किया जाना है। ताकि टीकाकरण के कारण किसी भी प्रकार की विपरित प्रक्रियाओं पर स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करायी जा सके।
प्रथम चरण में पीएचसी के 723 कर्मियों का होगा टीकाकरण:,
कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण में सभी सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। पीएचसी प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये पीएचसी से संबंद्ध 723 कर्मियों को डाटाबेस तैयार किया गया है। जिन्हें प्रथम चरण में कोविड का टीका लगाया जाना है। इसी तरह कुल 404 आईसीडीएस कर्मियों के कोविन पोर्टल पर टीकाकरण को लेकर पंजीकृत किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।
पीएचसी स्तर पर कोविड का एक भी एक्टिव मरीज नहीं:
अररिया पीएचसी से संबंद्ध क्षेत्र कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। अलग बात है कि फिलहाल पीएचसी स्तर पर कोरोना संक्रमण का एक भी एक्टिव मामला नहीं है। पीएचसी प्रभारी के मुताबिक पीएचसी के स्तर से अब तक 37 हजार 306 एंटीजेन टेस्ट,1952 आरटीपीसीआर जांच व ट्रूनेट के माध्यम से कुल 726 लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गयी है। अब तक हुई जांच में कोरोना संक्रमण के कुल 718 मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमित सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रशिक्षण में थे शामिल
कोरोना टीकाकरण को लेकर अररिया पीएचसी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमओआईसी डॉ आशुतोष कुमार सहित पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ रेणु कुमार, एबीटीओ मनीष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी जय झा, डब्ल्यूएचओ के आदित्य झा, बीएलएमई सुफियान अली, केयर इंडिया के बीएम नीतीश कुमार, बीसीएम सरवर आलम सहित बड़ी संख्या में एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…

23 mins ago

निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…

33 mins ago

पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की उठी मांग

छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…

3 days ago

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

1 week ago

भगवानपुर हाट के 13 केंद्रों पर आयोजित हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…

1 week ago

सोनपुर मेला में ग्राम श्री मंडप बना आकर्षण का केंद्र

हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…

1 week ago