विशेष पुनरीक्षण को लेकर मुंगेर-भागलपुर में प्रशिक्षण
मुंगेर:भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। यह प्रशिक्षण विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत आयोजित किया गया। इसमें मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रशिक्षण में दोनों प्रमंडलों के आयुक्त मौजूद रहे। साथ ही आठों जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी भी उपस्थित थे। तीन सदस्यीय टीम ने प्रशिक्षण में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।प्रशिक्षण में दोनों प्रमंडलों के आयुक्त मौजूद रहे। साथ ही आठों जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी भी उपस्थित थे। तीन सदस्यीय टीम ने प्रशिक्षण में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।