Homeदेशबिहार

नई दिल्ली में 26-27 मार्च को सिवान के 25 बीएलओ का प्रशिक्षण

सिवान(बिहार)जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। इसमें सिवान जिले के 25 नामित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) को प्रशिक्षण से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा हुई।

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार इन 25 बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण 26 और 27 मार्च को IIIDEM, द्वारका, नई दिल्ली में होगा। प्रशिक्षण में जाने से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को उनके दायित्व और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी।

बीएलओ दल के साथ अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज दिलीप कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।