भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को जैव विविधता अधिनियम 2020 के तहत जिले अलग अलग प्रखंडो के किसान सलाहकारों को प्रशिक्षण दिया गया।जन जैव विविधता पंजी निर्माण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अलग अलग प्रखंड से आए किसान सलाहकारो को 32 पेज का प्रपत्र दिए गए ,जिसमे जैव विविधता से संबंधित प्रश्न है। उन्हें प्रशिक्षण उपरांत सभी किसान सलाहकार भर कर कृषि विज्ञान केंद्र में जमा करेंगे।
इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह केवीके के अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी के अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।जिसमे किसान सलाहकारो को जैव विविधता में फसल,दलहन,तिलहन,चारा वाली फसले,सब्जी,खर पतवार,फ़सल में लगने वाले कीड़े मकोड़े आदि के संबंध में वैज्ञानिक डॉ कुमारी,इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री व डॉ. एस के मंडल द्वारा किसान सलाहकारों को दिया गया। जिसके आधार पर दिए गए प्रपत्र को किसान सलाहकार भरकर जमा किए।जमा किए गए प्रपत्र से जिले के सभी प्रखंडो के जैव विविधता की सूची तैयार की जाएगी।शनिवार को बड़हरिया, पचरुखी व सदर सीवान प्रखंड के किसान सलाहकारों को प्रशिक्षण दिया गया है। जबकि मैरवा,गुठनी,दरौली,नौतन व जीरादेई के किसान सलाहकार 05 अक्टूबर को 11 से 1 बजे तक,गोरेयाकोठी, भगवानपुर हाट व लकड़ी नवीगंज 05 अक्टूबर को दोपहर में 2 बजे से 5 बजे तक,दरौंदा,रघुनाथपुर,सिसवन,आंदर व हसनपुरा के किसान सलाहकार 06 अक्टूबर को 11 से 1 बजे तक,बसंतपुर, महाराजगंज व हुसैनगंज के किसान सलाहकार 06 अक्टूबर को दोपहर में 2 से 5 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment