बसंतपुर(सीवान)बभनौली गांव से कन्हौली एसएच-73 व मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के जर्जर होने से राहगीर परेशान।इनके द्वारा बार बार शिकायत करने बाद भी जिम्मेदार अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि वर्तमान सड़क इतनी खस्ता हाल हो चुका है कि गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। वही बसंतपुर मुख्यालय आने के लिए इस मार्ग का सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं। जिससे स्कूली बच्चों के गिरने स घायल होने की संभावना बनी हुई है। इस बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों की मांग को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने खस्ताहाल सड़क की आंशिक मरम्मत कराकर महज खानापूर्ति की थी।
इसके बाद इस सड़क को स्थाई नहीं बनाया गया और अब फिर से सड़क बदहाल हो गई है। इसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।गड्ढे में भरा पानी राहगीरों और स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बन रहा है।इसके बाद भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।लगभग तीन किलोमीटर कच्ची सड़क में गर्मी में जहां उड़ने वाली धूल से किसान, राहगीर परेशान होते हैं। वही सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के मौसम में होती है।
कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है जिससे वाहनों का आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाती है, वही पैदल चलने वाले राहगीरों का गुजरना भी नामुमकिन होता है।ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील किए जाने के लिए कई बार सरपंच,सचिव समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई व सीएम हेल्पलाइन में भी इस मामले की शिकायत की गई है। इसके बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
हाल ही के दिनों में मामूली बारिश होने पर सड़क पर इस कदर कीचड़ मच गया कि यहां से लोगों का आना जाना बाधित हो गया था इस सड़क से बभनौली,बिशनपुरा, जानकीनगर,शेखपुरा,खवासपुर व बाजीतपुर गांव से प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय व अनुमंडल मुख्यालय तक जाने वाली सड़क पर रोजाना कई गांव के हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। आयुष अरुण गुप्ता, रंजीत यादव, राशिद अंसारी, बीडीसी उपेंद्र साह, वार्ड सदस्य ओम प्रकाश पाल, फैयाज खान , विदेशी राय, वृज किशोर शर्मा, मुन्ना मांझी, जय केश्वर सिंह, शंभूनाथ सिंह, राजबल्लम राम, मनौव्वर हुसैन ने बताया कि अगर सड़क बना दी जाय तो प्रखंड मुख्यालय से हाट बाजार करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment