बक्सर(बिहार) सूबे के बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बक्सर जिला के भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव की है। शुक्रवार की देर रात पारिवारिक कलह से तंग बीजेपी नेता के भाई ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के बाद मृतक के परिवार में चीत्कार मच गया है। मृतक के भाई त्रिलोकी सिंह डुमरांव विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
खबरों में बताया जा रहा है कि मृतक विजय सिंह का करीब 20 वर्षों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पति से विवाद के कारण विजय सिंह की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ आरा में रहती थी जबकि विजय सिंह चिलहरी गांव में अकेले रहते थे। पत्नी और बच्चों के अलग रहने से विजय सिंह काफी तनाव में रहते थे और इसी तनाव में आकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।जानकारी के मुताबिक मृतक विजय सिंह के बड़े भाई त्रिलोकी सिंह बीजेपी की वरिष्ठ नेता हैं और डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और बच्चों को घटना की जानकारी दे दी है। तत्काल पुलिस ने मौत के सभी बिंदुओं पर अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है।
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
Leave a Comment