रास्ते के विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले का दो आरोपित गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी ने घटनास्थल का दौरा कर दिया आवश्यक निर्देश
सारण: जिले के अकिलपुर थाना के मानस नव दियरी गांव रास्ते के विवाद को लेकर में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गयी। जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति राजकुमार राय की मौत हो गई एवं एकमहिला घायल हो गयी।मौत के सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।जबकि घायल महिला का इलाज के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर में भर्ती कराया गया,जहा महिला का इलाज चल रहा है।

मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। इस संबंध में मृतक के परिजन के फर्दब्यान के आधार पर अकिलपुर थाना कांड सं0-66/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार कांड के 02 प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है,अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।पुलिस ने माखन राय,बटेश्वर राय को गिरफ्तार किया है।पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।