Homeदेशबिहारविश्वविद्यालयशिक्षा

21वीं सदी की शिक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

भगवानपुर हाट(सीवान)राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में 19 और 20 जुलाई 2025 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। विषय रहेगा – 21वीं सदी के परिप्रेक्ष्य में वैश्विक शिक्षा। इसमें देश-विदेश के कई शिक्षाविद शामिल होंगे। कॉलेज के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने बताया कि संगोष्ठी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

मुख्य अतिथि होंगे अजय यादव, सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार। सम्मानित अतिथि होंगे प्रो. (डॉ.) एन.के. अग्रवाल, निदेशक, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग, बिहार सरकार। विशिष्ट अतिथि होंगे डॉ. जगजीत कुमार पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, कैंसर विभाग, एम्स पटना।

संगोष्ठी में कई नामचीन वक्ता शामिल होंगे। इनमें प्रो. (डॉ.) एस. सी. रॉय, प्रोफेसर ऑफ एजुकेशन, एनसीईआरटी शिलांग, प्रो. (डॉ.) बीएन पाण्डा, पूर्व संकाय अध्यक्ष, एनसीईआरटी भुवनेश्वर, प्रो. (डॉ.) आनन्द वर्धन, अध्यक्ष, म्यूजियम एसोशियसन, नई दिल्ली, प्रो. लिलियाना बर्चियान, लिंगूइस्टिक एक्स्पर्ट, अरमेनिया, प्रो. (डॉ.) सीमा सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी, प्रो. (डॉ.) सृजन कुमार, विभागाध्यक्ष, बुसान यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया, डॉ. विनय कुमार, एसोसियट प्रोफेसर, बीएचयू, वाराणसी, डॉ. उपेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, कोयलांचल यूनिवर्सिटी, झारखंड, के.एस. जयसूर्या, एक्स्पर्ट इन बुद्धिष्ट स्टडी, श्रीलंका, आर. के.आर. थेरो, सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग, रूहाना यूनिवर्सिटी, श्रीलंका, डॉ. मृगेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा विभाग, सहरसा शामिल हैं।

कॉलेज के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि ऐसी संगोष्ठी से महाविद्यालय में शैक्षिक वातावरण बनता है। छात्र-छात्राएं प्रेरित होते हैं। यह मंच शिक्षाविदों को विचार साझा करने का अवसर देगा।