Homeदेशबिहारराजनीति

बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र शुरू, दिल्ली में भी होगा प्रशिक्षण

गोपालगंज(बिहार)आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र 20 और 21 मार्च 2025 को हुआ। इसमें प्रशिक्षण के साथ मूल्यांकन भी किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि पहली बार बीएलओ का प्रशिक्षण दिल्ली में होगा। इसलिए जरूरी है कि सभी आयोग के प्रावधानों और निर्देशों से पूरी तरह अवगत हों। प्रशिक्षण में बीएलओ को मतदाता सूची, मतदाता लिंगानुपात, ईपी रेशियो जैसी जरूरी जानकारियां रखने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची निर्माण, प्रपत्रों की जानकारी, अभिलेख संधारण और मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के कार्य व दायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी बीएलओ से सीधे संवाद कर सकते हैं।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शशि प्रकाश राय और अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार मौजूद रहे।