हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मनोविज्ञान विभाग द्वारा गुणात्मक शोध विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का वीरवार को शुभारंभ हुआ। आयोजन के उद्घाटन सत्र की शुरुआत विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संदेश के माध्यम से विभागीय स्तर पर इस तरह के आयोजनों को विद्यार्थियों व शोधार्थियोें के लिए उपयोगी बताया और कहा कि अवश्य ही इस आयोजन से प्रतिभागियों को विषय की नई जानकारियां प्राप्त होंगी।उद्घाटन सत्र के आरंभ में कार्यक्रम के संयोजक व मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वी.एन. यादव ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मलेशिया विश्वविद्यालय सबाह, मलेशिया में सह-आचार्य डॉ. बालन राथाकृष्णन का परिचय प्रतिभागियों से कराया। इसी क्रम में कार्यक्रम सचिव प्रो. पायल कंवर चंदेल ने आयोजन की प्रमुख पहलुओं से अवगत कराते हुए गुणात्मक शोध के महत्त्व व उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञ वक्ता डॉ. राथाकृष्णन ने अपने संबोधन में गुणात्मक शोध से संबंधित विभिन्न महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला और इस दौरान प्रतिभागियों की विभिन्न जिज्ञासाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के मंच संचालन का संचालन शोधार्थी दिव्या वशिष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रवि प्रताप पांडे, डॉ. रीतू शर्मा, डॉ. विष्णु कुचेरिया और 50 प्रतिभागियों के साथ मनोविज्ञान विभाग व अन्य विभागों के शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment