छतरपुर(एमपी)जब एक हसीना के लिए दो दीवानों का आमना सामना होगा तो हंगामा होना लाजमी है।ऐसा ही घटना हुआ है एमपी के छतरपुर में एक हसीना के दो दीवानों का जब आमना सामना हुआ तो हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। बीच सड़क पर ही हाईवोल्टेज हंगामा होने के साथ ही दोनों के बीच लात-घूंसे चले। जिसमें एक युवक घायल हो गया। सड़क से शुरु हुआ ड्रामा अस्पताल में भी जारी रहा। इसी बीच लड़की अपने दोनों साथियों को अस्पताल में ही छोड़कर वहां से निकल गई। हालांकि किसी भी पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की है।
एक हसीना और दो दीवाने के कारण हुए हंगामे की घटना छतरपुर के जोगेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। जहां उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दो लड़के अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने छतरपुर आए थे। इन दोनों लड़कियों में से एक लड़की का उत्तर प्रदेश के ही महोबा के रहने वाले दूसरे लड़के से भी अफेयर चल रहा था और जब उसे इस बात की भनक लगी कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे लड़के के साथ कार से घूम रही है तो उसने उसका पीछा करते करते हुए छतरपुर पहुंच गया। उसने दूसरे लड़के की कार को ओवरटेक कर रोका और गर्लफ्रेंड व उसके दूसरे बॉयफ्रेंड से बकझक के साथ मारपीट शुरु कर दी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लखनऊ का रहने वाला वैभव सिंह अपने मित्र सचिन तिवारी के साथ महोबा की रहने वाली दो लड़कियों मिना वर्मा (बदला हुआ नाम) और गोल्डी गुप्ता (बदला हुआ नाम) के साथ जन्मदि मनाने के लिए कार से छतरपुर आया था। इसी दौरान बस स्टैंड के पास जोगिंदर पेट्रोल पंप के तिराहे पर दो लड़कों ने उनकी गाड़ी के सामने बाइक अड़ा दी।
बाइक सवार युवक जिसका कि नाम विक्की साहू बताया जा रहा है।उसने कार पर पत्थर उछाल दिया और कार सवार वैभव व रीना के साथ मारपीट की।खबर में बताया जा रहा है कि रीना विक्की की भी गर्लफ्रेंड है। मारपीट में रीना के हाथ और वैभव की नाक में चोट आई थी। जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में भी विक्की व उसके साथी ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद दोनों लड़कियां रीना व अंजलि अपने दोनों दोस्तों को अस्पताल में ही छोड़कर वहां से भाग निकली।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment