Homeक्राईमदेशबिहार

ज्वेलरी दुकान लूटकांड में दो और गिरफ्तार, हथियार बरामद

सारण:जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में 15 जुलाई को सोना ज्वेलर्स की दुकान में पिस्टल और कट्टा दिखाकर लूट की गई थी। इस मामले में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 511/25, धारा 309 (6) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

घटना के बाद सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर पहले आशिफ उर्फ भोला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

आशिफ की निशानदेही पर दो और अभियुक्तों को पकड़ा गया। इनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई। दोनों के खिलाफ मढ़ौरा थाना में एक और केस संख्या 526/25, दिनांक 20 जुलाई 25, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला निखिल कुमार, पिता मुकेश सिंह, निवासी भुआलपुर, थाना मढ़ौरा है। दूसरा निखिल कुमार, पिता महात्मा राय, निवासी इसमाईलपुर, थाना डोरीगंज है।

पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, मढ़ौरा थाना अध्यक्ष, अन्य पुलिसकर्मी और जिला आसूचना इकाई सारण के सदस्य शामिल थे। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।